प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। मोदी और ट्रंप की यह मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है।
मोदी-ट्रंप की पहली मुलाकात-
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे।
- यह मुलाकात कई मायनों में खास है।
- सबसे बड़ी खासियत यह है पीएम मोदी दुनिया के पहले नेता होंगे जो व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ डिनर करेंगे।
- पूरी दुनिया की नजरें इस मुलाकात पर टिकी हुई है।
- दोनों देशों के नेताओं के बीच होने वाली इस मुलाकात में आतंकवाद, न्यूक्लियर डील जैसे मुद्दें अहम है।
- पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की यह पहली मुलाकात है।
- इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप 5 घंटे के लिए साथ होंगे।
- इससे पहले पीएम मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच आठ मुलाकतें हो चुकी थी।
- नरेंद्र मोदी के अमेरिका पहुँचते ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर मोदी को अपना सच्चा दोस्त बताया था।
- मोदी के वाइट हाउस पहुंचने के बाद डेलिगेशन लेवल की बातचीत होगी।
- इस बातचीत में भारत और अमेरिका की तरफ से 12-12 नेता या अफसर शामिल रहेंगे।
- इस मुलाकात पर पाकिस्तान, रूस, चीन, अफगानिस्तान समेत कई देशों की नज़रें टिकी हुई है।
- माना जा रहा है कि इस मुलाकात से कई चौकाने वाले नतीजे निकल सकते है।