हाल ही में तमिलनाडु की अम्मा के दुखद निधन के बाद अब देश ने अपने वरिष्ठ पत्रकार व राज्यसभा के पूर्व सदस्य और राजनीतिक आलोचक चो रामास्वामी को खो दिया है. रामास्वामी की उम्र 82 साल थी. चो रामास्वामी का इलाज भी चेन्नई के ही अपोलो अस्पताल में चल रहा था। बता दें कि एक बार चो रामास्वामी ने चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा था लेकिन मोदी नाराज़ न हो कर ठहाके लगा रहे थे।
चो को श्रद्धांजलि देते हुए मौत का सौदागर वाला वो वीडियो खुद पीएम ने रीलिज किया
- सुनने में शायद अटपटा लगे कि कोई आप को मौत का सौदागर कहे और आप नाराज़ होने की जगह ठहाके लगायें।
- लेकिन पीएम मोदी के साथ कुछ ऐसा ऐसा ही हुआ ।
- दरअसल ये बात जनवरी 2008 की है जब 2007 के दिसंबर में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों को खत्म अभी एक महीना ही बीता था।
- तब चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार व राज्यसभा के पूर्व सदस्य चो रामास्वामी ने नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहता।
- इस बात को सुनने के बाद मोदी नाराज़ होने कि जगह ठहाके लगा रहे थे।
- यहाँ मोदी उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे जो चो की पत्रिका तुग़लक़ के सालाना पाठक सम्मेलन के तौर पर आयोजित हुआ था।
- चो रामास्वामी की मृत्यु होने पर खुद पीएम मोदी ने चो को श्रद्धांजलि देते हुए मौत का सौदागर वाला वो वीडियो खुद रीलिज किया है।
ये भी पढ़ें :कैपिटल एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतरीं ,2 लोगों की मौत ,10 घायल