प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी म्यांमार दौरे पर हैं। पीएम मोदी का म्यांमार का यह पहला द्विपक्षीय दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी 2014 में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आए थे। म्यांमार के साथ साक्षा बयान में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की जेलों में बंद म्यांमार के 40 नागरिक जल्द रिहा होंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने रोहिंग्या मुसलामानों का मुद्दा भी उठाया।
पीएम मोदी का म्यांमार दौरा-
- भारत और म्यांमार के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत हुई।
- इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि 2014 में ASEAN Summit के अवसर पर उनका म्यांमार आना हुआ था।
- आगे बताया कि उनकी स्वर्णिम भूमि म्यांमार की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है।
- पीएम मोदी ने कहा, ‘दोनों मुल्क कई क्षेत्रों में एक साथ मिलकर काम कर सकते हैं, म्यांमार में शांति प्रक्रिया में सहयोग देंगे।’
- आगे कहा, ‘यह ज़रूरी है कि हम अपनी ज़मीनी और समुद्री सीमा पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए मिलकर काम करें।’
- प्रधानमंत्री ने कहा, ‘म्यांमार की जरूरतों को पूरा करने के लिए हाई स्पीड डीजल की आपूर्ति शुरू हो गई है।’
- इसके अलावा पीएम मोदी ने बताया कि भारत की जेलों में बंद म्यांमार के 40 नागरिक जल्द ही रिहा होंगे।
- साथ ही उन्होंने म्यांमार के नागरिकों को ग्रेटिस वीज़ा दिए जाने का एलान किया।
- इस दौरान पीएम मोदी ने रोहिंग्या मुसलामानों का भी ज़िक्र किया।
- उन्होंने कहा कि म्यांमार में शांति के लिए भारत हर संभव प्रयास करेगा।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी म्यांमार पहुंचे, रोहिंग्या मुद्दे पर चर्चा संभव
यह भी पढ़ें: म्यांमार दौरा: CM योगी ने मंडालय में किया बुद्ध प्रतिमा का दर्शन!