प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो के माध्यम से ‘मन की बात’ कार्यकर्म के द्वारा अपने विचार लोगों से साझा करते हैं । लेकिन नोट बंदी मुद्दे को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है की पीएम मोदी फैसले भी अपने मन के ही लेते हैं । बता दें कि आज फिर संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों में नोटबंदी और पटना-इंदौर एक्सप्रेस हादसे को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला। विपक्ष द्वारा किये जा रहे जबरदस्त हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी पर पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री किसी फैसले पर अपने मंत्रियों से कुछ नहीं पूछते, जो उनके मन में आता है कर देते हैं।’
बुलेट ट्रेन की बात करने वाले पीएम मोदी, रेल की पटरियों के रखरखाव और सुरक्षा की बात क्यों नहीं करते?
- नोट बंदी के मुद्दे और रेल हादसे को लेकर विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में मोदी सरकार पर हल्ला बोला।
- विपक्ष द्वारा जबरदस्त हंगामे करने चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
- इस दौरान राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला।
- राहुल ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री किसी फैसले पर अपने मंत्रियों से कुछ नहीं पूछते, जो उनके मन में आता है कर देते हैं।’
- उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगते हुए कहा कि ‘पीएम के जो 15-20 लोग हैं उनकी तिजोरी भरेगी।’
- ‘उनके बैंक लोन माफ होंगे। हमारे लाइन में लगे गरीब लोगों को नुकसान होगा।’
- कानपुर में हुए रेल हादसे को लेकर भी राहुल ने सवाल उठया।
- राहुल ने कहा कि ‘बुलेट ट्रेन की बात करने वाले पीएम मोदी,
- रेल की पटरियों के रखरखाव और सुरक्षा की बात क्यों नहीं करते?’
- बता दें कि विपक्ष लगातार सदन में पीएम मोदी को बुलाने की मांग कर रहा है।
- इस बात पर तंज़ कसते हुए राहुल ने कहा कि ‘पीएम को सदन में आने की क्या जरूरत है,
- वो तो आज कल किसी और लेवल पर ही हैं।’
ये भी पढ़ें :पटना-इंदौर एक्सप्रेस के चालक का बयान, खुद को बताया निर्दोष!