नोटबंदी के सातवें दिन लोकसभा में हंगामे के बीच सांसद अक्षय यादव ने लोकसभा में पेपर फाड़कर स्पीकर की तरफ फेंका. जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा पहुँच चुके है. वह 1 बजे विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे.

मोदी पर साधा निशाना-

  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी लागू करने में बदइंतजामी हुई और तकलीफ आम जनता को हो रही है.
  • आगे उन्होंने कहा कि नोटबंदी से जीडीपी में 2 फ़ीसदी की गिरावट हुई है.
  • नोटबंदी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी प्रधानमंत्री पर हमला किया और अन्य मीडिया फॉर्म और पीएम मोदी द्वारा कराये गए सर्वे को झूठा बताया.
  • उन्होंने कहा, ‘अगर वाकई नोटबंदी पर सही सर्वे करवाना चाहते हैं तो लोकसभा भंग करके चुनाव करवा लें पीएम मोदी.’

सर्वदलीय बैठक में नहीं शामिल हुआ विपक्ष-

  • नोटबंदी को लेकर राजनाथ सिंह ने विपक्ष के साथ सर्वदलीय बैठक बुलाई थी.
  • लेकिन विपक्ष इसमें शामिल नहीं हुआ.
  • इसके अलावा विपक्ष 28 नवम्बर तक सरकार से बात करने से इनकार कर दिया है.
  • इसके साथ विपक्ष में 28 नवम्बर को भारत बंद का एलान भी किया है.
  • जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रश्नकाल में पीएमओ से सवाल पूछने का दिन है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें