प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी “विकास पर्व” के तहत उड़ीसा के बालासोर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, “पार्टियाँ लालच देती हैं, पर टुकड़े फेंकने से सिर्फ चुनाव जीते जाते हैं विकास नहीं होता है”।
सरकार विकास की राह में अग्रसर:
- उड़ीसा के बालासोर में विकास पर्व पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, “सरकार विकास की राह में अग्रसर है”।
- उन्होंने कहा कि, “इस धरती में भविष्य के भारत के सपने पल रहे हैं”।
- उन्होंने कहा कि, “यहाँ की जनता ने जो भरोसा दिखाया है, उसी की वजह से सरकार को कुछ नया करने की ताकत मिल रही है”।
- उन्होंने कहा कि, “सरकार की कोशिश है, सबका साथ, सबका विकास”।
- उन्होंने कहा, “मेरी सरकार देश के गरीबों के लिए समर्पित है और देश का कोई प्रदेश, कोई इलाका पीछे नहीं छूटेगा”।
- उन्होंने कहा कि, “देश के हर क्षेत्र में संतुलित विकास हो और सभी को इसका लाभ मिले”।
- उन्होंने कहा कि, “सरकार की जरुरत अगर डगर डगर पर किसी को होती है तो वो गरीब तबका है, गरीब बीमार होता है तो उसे लाइन में खड़ा होना पड़ता है। सरकारी अस्पताल अच्छे होंगे तभी अच्छा इलाज होगा”।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि, “सरकार की हर योजना के केंद्र में हैं गरीब”।
- उन्होंने कहा कि, “गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए सरकारी टीचर और स्कूल पर भरोसा करना पड़ता है”।
- उन्होंने कहा कि, “अमीरों के पास पैसों से सब विकल्प हैं, सरकार गरीबों को हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है”।
- उन्होंने ये भी कहा कि, “सरकार की हर योजना गरीब के भले के लिए”।