पुणे के हडप्सर बस डिपो के पास रायगढ़ कॉलोनी में छह साल की वैशाली अपने पिता, चाचा और दादी मां के साथ रहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से लिखा पत्र मिलने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है, पीएम मोदी ने अपने पत्र में वैशाली को देश के लिए गर्व का विषय बनने की कोशिश करने की शुभकामना दी है।
इससे पहले प्रधानमंत्री द्वारा उपलब्ध करवाई गई आर्थिक मदद के बाद अपने हार्ट का सफल इलाज करवाने वाली छह साल की वैशाली यादव ने फिर एक बार चिट्टी लिखी थी, जिसमें उसने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया था।
क्या लिखा है वैशाली ने लेटर मेः
- कुछ दिनों पहले पुणे की छह साल की वैशाली यादव ने प्रधानमंत्री को मदद के लिए चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद पीएमओ की मदद की वजह से उसका इलाज हो सका।
- इलाज के बाद ठीक हुई वैशाली ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने हाथ से लिखा एक लेटर भेजा है।
- पेंसिल से लिखे इस लैटर में वैशाली ने प्रधानमंत्री को ‘थैंक यू’ कहा है। लैटर के नीचे वैशाली की तस्वीर भी है।
- यह लैटर इस लिहाज से भी खास है कि सर्जरी के बाद वैशाली ने पहला चित्र बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा है।
- इस लेटर को प्रधानमंत्री ऑफिस ने पीएम मोदी के सोशल प्लेटफार्म फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट किया है।
वैशाली के थैंक्स के जवाब में पीएम मोदी का पत्रः
- प्रधानमंत्री कार्यालय की मदद से बेहद गंभीर हार्ट ऑपरेशन की सफल सर्जरी होने के बाद वैशाली ने एक और पत्र लिखकर मोदी सरकार को शुक्रिया कहा था।
- इसके जवाब में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से लिखा पत्र उसे मिला तो उसके साथ ही उसका पूरा परिवार आश्चर्यचकित रह गया था।
- सोमवार शाम को वैशाली के चाचा प्रताप को पीएम मोदी का हस्ताक्षर किया हुआ पत्र प्राप्त हुआ।
- प्रताप ने कहा, ‘क्या कोई भी ये सोच सकता है कि एक छोटे से घर में रहनेवाले हमारे परिवार को प्रधानमंत्री खुद पत्र भेजेंगे?
- जब वैशाली से पूछा गया कि क्या उसे लगता था कि प्रधानमंत्री की तरफ से ऐसा कोई संदेश मिलेगा तो इस बच्ची ने पूरे विश्वास के साथ तुरंत जवाब दिया, हां- बिल्कुल।