प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi vadnagar) अपने गुजरात दौरे पर हैं. जहां सबसे पहले वह गुजरात के प्रसिद्ध मंदिर द्वारकाधीश के दर्शन करने पहुंचे और उसके बाद उन्होंने द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए GST के नियमों से होने वाले बदलाव पर भी बात की थी. इसके बाद आज वह अपने पैतृक गाँव वडनगर पहुंचे हैं.
वडनगर पहुंचे PM मोदी (pm narendra modi vadnagar):
- आज प्रधानमंत्री अपने पैतृक गाँव वडनगर (pm narendra modi vadnagar) पहुंचे हैं.
- वहीं इस मौके पर वडनगर रेलवे स्टेशन पर उनके अतीत की यादों से संजोया गया है.
- बता दें कि यहीं वडनगर रेलवे स्टेशन पर वो चाय की दुकान है.
- जो पीएम मोदी के पिता चलाया करते थे.
- इसके बाद वडनगर में हटकेश्वर मंदिर में पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने पूजा अर्चना भी की है.
- बता दें कि इस दौरान उनके साथ में मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी मौजूद रहे.
- जबकि थ्री- डी तकनीक के जरिए पीएम मोदी की बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरों को दिखाया जा रहा है.
द्वारका में जनसभा को किया था संबोधित:
- GST के नियमों में बदलाव के कारण देश में दिवाली वक्त से पहले ही आ गई.
- समुद्री सुरक्षा की ट्रेनिंग देने वाली संस्था मरीन पुलिस सेंटर द्वारका में बनेगा.
- ब्रिज बनने से पर्यटन बढ़ेगा, इससे हर गरीब की कमाई होगी और आर्थिक गतिविधि को ताकत मिलेगी.
- विकास पूरे देश का सपना है, मैं बस उस सपने में रंग भरने का काम कर रहा हूं.
- पहले पानी की टंकी के उद्धाटन के लिए सीएम आते थे अब दृश्य बदल चुका है, आज 6 हजार करोड़ की सड़क परियोजना का उद्धाटन होगा.
- एक कोने में विकास होने से विकास नहीं होता, विकास को कनोक्टिविटी चाहिए होती है.
- आप जानते हैं पहले भारत सरकार का गुजरात के लिए रवैया कैसा था, हम कैसे दिन बिताते थे, मुझे सब याद है.
- आज मैंने द्वराका का नया मूड देखा, चारो ओर उत्साह-उमंग, आपका ह्दय से अभिनंदन.
यव भी पढ़ें, पीएम मोदी के आने की ख़ुशी में वडनगर में जश्न का माहौल