प्रधानमंत्री मोदी आज अपने उत्तराखंड के दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की है. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व अन्य नेता भी मौजूद रहे. जिसके बाद उन्होंने हरिद्वार का रुख किया है. यहाँ पर पतंजलि के रिसर्च इंस्टिट्यूट का उद्घाटन किया है. इस मौके पर पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति के बाद हमने दुनिया को आकर्षित किया.
पीएम मोदी ने किया पतंजलि के रिसर्च इंस्टिट्यूट का उद्घाटन-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिद्वार में पतंजलि के रिसर्च इंस्टिट्यूट का उद्घाटन किया.
- इस मौके पर उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति के बाद हमने दुनिया को आकर्षित किया.
- उन्होंने कहा कि उन्हें ख़ुद से ज़्यादा देश के विश्वास पर भरोसा है.
- पीएम मोदी ने देशवासियों का विश्वास को ऊर्जा का स्रोत बताया.
- उन्होंने कहा कि अनुसंधान की ताक़त को सबने देखा, पूर्वजों ने खोज में ज़िदगी बिताई.
- पीएम ने योग को आत्मा की चेतना के लिए ज़रूरी बताया.
- उन्होंने कहा कि योग हमारे देश के ऋषि-मुनियों की परंपरा है.
- आगे उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने योग को एक आंदोलन बनाया है.
- पीएम मोदी ने 125 करोड़ देशवासियों सिर्फ छोटा सा संकल्प लेने को कहा कि ‘मैं गंदगी नहीं करूँगा’.
- उन्होंने कहा कि प्रीवेंटिव हेल्थकेयर के लिए स्वच्छता ज़रूरी, छोटे-छोटे बच्चे स्वच्छता आंदोलन के सिपाही बने.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड : पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना!
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट का किया उद्घाटन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें