पीएम मोदी शनिवार सुबह भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे. पीएम के इस दौरे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी उनके साथ रहेंगे. हर बार की तरह इस बार पीएम के इस कार्यक्रम को ज्यादा हाईलाइट नहीं किया गया है.

शनिवार सुबह होंगे दिल्ली से रवाना-

  • तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी शनिवार सुबह वायुसेना के स्पेशल विमान एमआई 17 हेलीकॉप्टर के द्वारा दिल्ली से रवाना होंगे.
  • सबसे पहले पीएम मोदी शनिवार सुबह भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे.
  • इसके बाद वहां से उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सरहद पर माणा में तैनात आईटीबीपी के जवानों से रुबरू होंगे.
  • साथ ही वे जवानों के साथदिवाली का त्यौहार का सेलीब्रेट करेंगे.
  • इस दौरे में राष्ट्रीयसुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी पीएम के साथ रहेंगे.

यात्रा रखीं है गुप्त-

  • सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के इस यात्रा को बहुत गुप्त रखा गया है.
  • सर्जिकल स्ट्राइक के बादसर्जिकल स्ट्राइक के बाद फिलहाल भारत पाक सरहद पर तीनों सेनाएं और तमामसुरक्षा बल ऑपरेशनल रेडिनेस मोड में हैं.
  • ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय नेफिलहाल सेना से किसी तरह के खास इंतजाम नहीं करने के लिए कहा गया है.

तीसरी बार मनाएंगे सेना के साथ दिवाली-

  • आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद यह तीसरा मौका है जब मोदी देश के जवानों के साथ दीवाली का त्यौहार मनाएंगे.
  • पिछले साल उन्होंने अमृतसरके खालसा स्थित डोगराई वॉर मेमोरियल का दौरा किया था.
  • 2014 मेंप्रधानमंत्री ने सियाचीन में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.
  • सियाचीन दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित आर्मी पोस्ट है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें