प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जारी संयुक्त बयान में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वो योगाभ्यास शुरू करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह योग के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्साह से बहुत प्रभावित हैं.
इजरायली राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात इन मायनों में है खास!
मोदी ने दी इजरायली पीएम को योगा टिप्स-
- इजरायल के पीएम ने बताया कि मुझे मोदी ने आसान लेवल से आरंभ करने को कहा है।
- उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी के योग के प्रति उत्साह से प्रभावित हूं।
जब इसरायली राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी-
- पीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायली राष्ट्रपति से मुलाकात की।
- इजराइल दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से मिले।
- इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने ‘I for I’ का फार्मूला दिया।
- उन्होंने कहा कि जब मैं कहता हूँ ‘I for I’ तो मेरा अर्थ होता है ‘Israel for India’।
- उन्होंने कहा कि ‘I for I’ का फॉर्मूला है इंडिया फॉर इजरायल, इजरायल फॉर इंडिया।
- इसके अलावा उन्होंने गर्मजोशी से हुए स्वागत के लिए इजरायली राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया।
पीएम मोदी ने कहा- इजरायल आना सम्मान की बात-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो इजरायल दौरे पर है।
- इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे भारत के यहां आने वाले पहले प्रधानमंत्री के रूप में गर्व का अनुभव हो रहा है।’
- इसके अलावा पीएम मोदी ने हिब्रू भाषा में कहा इजरायल आना सम्मान की बात।
- पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों को मिलकर विकास की चुनौतियों का सामना करना है और आतंकवाद से भी मिलकर लड़ाई लड़नी है।
- पीएम मोदी का संबोधन में कहा, ‘हमने चुनौतियों को अवसरों में बदला है, भारत इजरायल की उपलब्धियों का प्रशंसक है।’
- इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा दौरा दोनों देशों के मजबूत रिश्ते का प्रतीक है।
इजरायली पीएम ने खास अंदाज़ में किया पीएम मोदी का स्वागत-
- प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी के स्वागत किया।
- पीएम नेतन्याहू ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए हिंदी में कहा, ‘ आपका स्वागत है मेरे दोस्त।’
- पीएम नेतन्याहू ने कहा कि मुझे दोनों देशों के सहयोग पर पूरा भरोसा है।
- इसके अलावा इजरायली पीएम ने पीएम मोदी की प्रशंसा भी की।
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत और दुनिया के महान नेता हैं।
- पीएम नेतन्याहू ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐतिहासिक है।
यह भी पढ़ें: राहुल का मोदी पर वार कहा, भारत के पास है ‘कमजोर प्रधानमंत्री’!
यह भी पढ़ें: हमारी गलती से बनी मोदी सरकार : लालू यादव
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें