प्रधानमन्त्री मोदी ने योगोदा सत्संग मठ के सौ साल पूरे होने पर आज दिल्ली में विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया. इस मौके पर प्रधानमन्त्री मोदी ने संबोधित भी किया. उन्होनें कहा भले ही परमहंस योगानंद जी भारत से दूर समुन्दर पार अपना ज्ञान फैलाने गए हों पर भारत की सुगंध से वो एक पल भी दूर नहीं रहे.
अध्यात्म और धर्म का सबंध
- प्रधानमन्त्री ने इस मौके पर अध्यात्म और धर्म पर प्रकाश डाला.
- उन्होंने कहा बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि लोग अध्यात्म और धर्म को
- जोड़ देते हैं. वे लोग बहुत अलग हैं. कल इस कार्यक्रम के बारे में
- प्रधानमन्त्री ने ट्वीट कर जानकारी दी थी.
How has Yoga transformed your life? What is the importance of Yoga according to you? Tell me on the NM Mobile App. https://t.co/TYuxNNJfIf
— Narendra Modi (@narendramodi) March 6, 2017
योगा का जीवन में बदलाव
- प्रधानमन्त्री ने कल ट्वीट कर लोगों से पूछा कि योग ने आपके जीवन को किस तरह बदला.
- आपके जीवन में योगा का क्या महत्व है.
- प्रधानमन्त्री ने लोगों से ये जानकारी एक एप पर साझा करने को कहा.
- योगोदा सत्संग सोसाइटी ने शुक्रवार को अपने सौ साल पूरे किये.
- इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन संस्था द्वारा किया जा रहा है.
- योगोदा सत्संग सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य सच्चे धर्मों के पूर्ण सद्भाव, बुनियादी एकता की
- बुनियादी नींव को प्रकट करना है.
- साथ ही भारत में इस सन्देश का प्रचार करना है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें