राजधानी दिल्ली के प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम नरेन्द्र मोदी ने बैठक बुलाई थी। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में बुंदेलखंड चर्चा का प्रमुख विषय रहा। सीएम के साथ सूबे के मुख्य सचिव आलोक रंजन भी साथ में मौजूद रहे।
केंद्र से 10600 करोड़ रुपये की मांग:
- राजधानी दिल्ली में आज पीएमओ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीटिंग बुलाई थी, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आज राजधानी दिल्ली में आयोजित मीटिंग का हिस्सा थे।
- मीटिंग में उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में सूखे के हालात पर चर्चा होनी थी।
- सीएम अखिलेश के साथ सूबे के मुख्य सचिव आलोक रंजन भी मौजूद थे।
- मीटिंग का मुख्य विषय उत्तर प्रदेश में सूखा से राहत के लिए क्या काम उपाय किये जा रहे हैं।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड की सूखे की समस्या से निपटने के लिए 10600 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है।
- ‘वाटर एक्सप्रेस’ पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘यूपी में गांव गांव तक पानी पहुँचाने के लिए ट्रेन हर कहीं नहीं जा सकती, इसलिए हमने टैंकर मांगे हैं’।
- उन्होंने ये भी कहा कि, ‘गांवों में टैंकरों के जरिये पानी पहुँचाया जा रहा है’।
- अखिलेश यादव ने मीडिया को बताया कि, ‘हमारे यहाँ डैम में पानी है, जो हम गांवों तक पहुंचा रहे हैं’। गांवों तक पानी पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है।
- सूखे की समस्या पर इस साल के शुरुआत से काम कर रहे हैं।
- उन्होंने यूपी के डैम के सूखे होने की मीडिया खबर पर कहा कि, ‘दिल्ली से चलने वाले चैनल यूपी की गलत ख़बरें दिखाते हैं’।