Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

पीएनबी घोटाला: पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी गिरफ्तार

pnb scam

पंजाब नेशनल बैंक में देश का बड़ा बैंकिंग घोटाला हुआ है. ये घोटाला करीब 11500 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बताया जा रहा है. पीएनबी ने बुधवार को शेयर बाज़ार को मुंबई स्थित शाखा में इस घोटाले की जनाकारी दी. इस घोटाले में कारोबारी नीरव मोदी का नाम सामने आया है. पीएनबी ने बताया कि कुछ खाताधारकों को लाभ पहुंचाने के लिए लेन-देन की गई. इन लेन-देन के आधार पर ग्राहकों को दूसरे बैंकों ने विदेशों में क़र्ज़ दिए थे. इस ख़बर के बाद पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 10 फीसदी तक टूट गए हैं जबकि आरोपी नीरव मोदी का कोई पता नहीं है.

पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी गिरफ्तार:

PNB घोटाले में पहली गिरफ़्तारी आज हुई है और सीबीआई टीम ने फर्जी LoU जारी कराने वाले पीएनबी के तीन बैंक अफसरों को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने बैंक में ही डिप्टी मैनेजर रहे गोकुलनाथ शेट्टी, मनोज खराट के अलावा एक और अधिकारी को अरेस्ट किया है. तीनों को आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, इस मामले में गुरुवार को एक और एफआईआर दर्ज की गई है. जिसके तहत घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी ने अपनी तीन कंपनियों के जरिए पंजाब नेशनल बैंक से 4,886.72 करोड़ रुपये हासिल किए. बैंक से ये रकम 143 एलओयू के जरिए हासिल की गई.

आरोपी नीरव मोदी देश छोड़कर भागा

वहीं, इस मामले में खुलासा हुआ है कि पीएनबी से नीरव मोदी ने 2000 करोड़ और मेहुल चौकसी ने 9000 करोड़ रूपये लिए थे. ये दोनों विदेशों से कच्चा हीरा आयात करते थे. सीबीआई ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बैंक ने दोनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की मांग की है. बताया जा रहा है नीरव देश के बाहर जा चुका है.  नीरव मोदी का नाम फोर्ब्स की भारतीय अमीरों की सूची में भी 85वें नंबर पर है. लेकिन सवाल उठ रहा है कि लुकआउट नोटिस के पहले ही नीरव मोदी देश छोड़कर भागने में कामयाब कैसे रहा.

कौन हैं नीरव मोदी?

गलैमर की दुनिया में नीरव मोदी जाना माना नाम है. देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के नाम से हीरों का बड़ा ब्रांड हैं. नीरव मोदी दुनिया की डायमंड कैपिटल कहे जाने बेल्जियम के एंटवर्प शहर के मशहूर डायमंड ब्रोकर परिवार से ताल्लुक रखते हैं. एक वक्त ऐसा था कि वह खुद ज्वैलरी डिजाइन नहीं करना चाहता था लेकिन पहली ज्वैलरी डिजाइन करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

कौन है मेहुल चौकसी?

देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में नीरव मोदी के साथ-साथ मेहुल चौकसी आरोपी हैं. मेहुल को नीरव का रिश्तेदार बताया जा रहा है और खुद भी गहनों का बड़ा कारोबारी हैं. मेहुल चौकसी ज्वैलरी की दुनिया का बहुत बड़ा नाम है. उनकी कंपनी गीतांजलि का सालाना टर्नओवर करीब 13 हजार करोड़ का है. गीतांजलि का बिजनेस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी फैला हुआ है.

Related posts

विजय गोयल ने किया ज़ायरा वसीम का समर्थन, कहा ‘पिंजरा तोड़ बेटियां बढ़ने लगी हैं आगे’

Namita
8 years ago

चीनी सामानों के विरोध में देशव्यापी आंदोलन!

Namita
7 years ago

ICC मैच : अलगाववादी नेता मीरवाइज ने पाकिस्तान की जीत पर जताई ख़ुशी!

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version