बिहार में बढ़ते हुए अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए बिहार पोली ने लॉ एंड आर्डर को पटरी पर लाने के लिए बहुत अच्छा कदम उठाया है.
गश्ती दल के साथ लेंगे चाय की चुस्कियां
- यह आईडिया मुंगेर पुलिस अधीक्षक का है जिन्होंने क्राइम को खत्म करने का फैसला लिया है.
- गाँव के लोग चाय पर चर्चा के दौरान करेगे गतिवधियों की चर्चा.
- अपने अपने इलाके की खबर देगा हर खबरी जिसके बाद कर्यवाही की जाएगी.
गश्ती दल को दिया जाएगा फॉर्म
- गश्त पर निकले पुलिस कर्मियों के पास एक फॉर्म रहेगा.
- जिसपर वो मिलने वाले लोगों के हस्ताक्षर लेगा.
- ये इस बात का सबूत होगा की गश्त कार्य सही से चल रहा है.
- अपराधिक गतिविधि पर लगाम लगाने का यह कदम बेहद सरहानीय है.
- आने वाले समय में इस तरीके के कदम आम जनता के लिए बहुत लाभकारी साबित होंगे.
- पिछले कुछ वर्षों में बिहार और आस पास के अन्य जिलों में अपराधिक स्तर बढ़ गया है.
- अब देखना होगा की बिहार पुलिस द्वारा लिया गया ये कदम कितना सही साबित होगा.