राज्य सभा सांसद ने कालेधन को लेकर चल रही बहस पर सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा बयान दिया है. राज्य सभा सांसद ने कहा कि काली कमाई को सफेद बनाने वाली पार्टियों पर कार्यवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई पार्टी राजनैतिक उद्देश्यों के लिए पैसा ना खर्च करके पैसे को वैध बनाने में जुटी हुई है तो उसपर कार्यवाई की जानी चाहिए.
सुब्रमण्यम स्वामी अपनी अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इसी बेबाकी से बोलते हुए राजनीतिक दलों पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि कोई भी पार्टी अगर अपने पैसे को मैनेज करने में जुटी है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाए.
नोटबंदी के बाद सरकार और विपक्ष आमने-सामने:
- बता दें कि काले धन को लेकर देश में लम्बी बहस का दौर जारी है.
- नोटबंदी के बाद से देश में इस बहस ने नया मोड़ ले लिया है.
- नोटबंदी के बाद विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की है.
- इस दौरान विपक्षी दलों के हंगामे के बाद सदन में कोई काम-काज नही हो पा रहा है.
- वहीँ केंद्र सरकार का कहना है कि जो पार्टी नोट बंदी का विरोध कर रही है, उसके पास रखा अवैध पैसा बर्बाद हो गया है.
- इसलिए इन पार्टियों को परेशानी हो रही है.
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार नोटबंदी पर झुकने वाली नहीं है.
- देश की जनता को थोड़ी दिक्कत हो रही है लेकिन जनता सरकार के निर्णय से खुश है.
- बीजेपी अब सरकार के कैशलेस सिस्टम के फायदे बताने के लिए अपने नेताओं को निर्देश दे रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें