भारत….विविधताओं से परिपूर्ण इस देश में कई धर्म, समाज व संस्कृतियाँ बसती हैं जिसे हम भारतीयों ने एक लंबे समय से बड़ी शालीनता से अपनाया हुआ है. इस देश में हर धर्म के लोग एक स्वतंत्र जीवन जीते हैं साथ ही अपने धर्म से जुड़े हर रीति-रिवाज़ को बड़ी ही स्वतंत्रता से किया करते हैं. परंतु आज के समय में राजनीति का स्तर इतना गिर चुका है कि अब इसे धर्म और समाज से जोड़कर देखा जाने लगा है और इसी के बीच एक रंग अब केवल एक धर्म की ही पहचान नहीं है बल्कि, राजनीति का एक बड़ा मुद्दा बन चुका है.
ऐसा ही कुछ इन दिनों भारत के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. जिसमे से मुख्यत यह उत्तरप्रदेश में तूल पकड़े हुए है. यहाँ कुछ लोग भगवा रंग की राजनीति में इस कदर डूब चुके हैं कि इसपर भी राजनीति का रंग चढ़ गया है. बता दें कि इस रंग को राजनीति करने के लिए खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. तो क्या भगवा एक रंग से ज़्यादा भी कुछ है?
क्या है भगवा रंग को राजनीति से जोड़ने का कारण :
- भारत में कई राजनैतिक पार्टियां हैं परंतु उनमे से एक भारतीय जनता पार्टी भी है.
- जैसा की सब जानते हैं इन दिनों पीएम मोदी की लहर चली हुई है और देश के हर चुनाव में बीजेपी भारी मतों से जीत रही है.
- ऐसे में विपक्ष द्वारा राजनीति होना कोई नयी बात नहीं है, परंतु जो नयी बात इस दौरान सामने आई है वह है एक रंग पर राजनीति.
- जैसा कि हर एक पार्टी का अपना एक रंग होता है वैसा ही एक रंग बीजेपी का भी है.
- बता दें कि बीजेपी भगवा रंग से जुड़ी हुई है और उनके चुनाव चिन्ह में भी इसका असर देखने को मिलता है.
- परंतु विधानसभा चुनावों को जीतने के साथ ही विपक्ष द्वारा इस रंग पर राजनीति होनी शुरू हो गयी है.
- हाल यह है कि यदि किसी कार्यक्रम के दौरान कोई कार्यकर्ता यहाँ तक कि कोई रिपोर्टर भी भगवा रंग पहनता है.
- तो राजनेताओं द्वारा सवाल उठाये जाते हैं यही नही इस दौरान इस रंग पर खूब चुटकी भी ली जाती है.
- भगवा एक रंग से कब राजनीति के द्वार जा पहुंचा यह खुद इस रंग को भी नहीं पता है.
- परंतु विधानसभा चुनावों से पहले की बात की जाए तो यह केवल एक रंग था जिसे हर राजनैतिक दिग्गज द्वारा धारण किया गया है.
आईये जानते हैं किन राजनेताओं ने पहना भगवा :
मुलायम सिंह यादव-
- समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव द्वारा भी भगवा रंग को धारण किया गया है.
- एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भगवा रंग का दुप्पटा अपने गले लगाया था.
बसपा सुप्रीमो मायावती-
- प्रधानमन्त्री मोदी की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस रंग को धारण किया था.
- बता दें कि उस समय यह केवल एक रंग हुआ करता था जिसे उनके द्वारा अपने जन्मदिन पर पहना गया था.
अखिलेश यादव-
- आज अपने पद को खो देने के बाद भगवा रंग पर राजनीति करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी भगवा रंग पहना था.
- बता दें कि अपने एक प्रोजेक्ट के उदघाटन के दौरान उन्होंने इस रंग को धारण किया था तब यह रंग राजनैतिक नहीं था.
शिवपाल सिंह यादव-
- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल द्वारा भी एक धार्मिक अवसर के दौरान भगवा धारण किया गया था.
सोनिया गाँधी-
- एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी व डॉक्टर मनमोहन सिंह द्वारा भी भगवा रंग को अपनाया गया था.
- उस समय यह रंग राजनीति से नहीं बल्कि सम्मान से जुदा हुआ एक रंग था.
राहुल गाँधी-
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अखिलेश यादव के साथ चलने वाले राहुल गाँधी ने भी इस रंग को पहना था.
डिंपल यादव-
- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने भी इस रंग को पहना था.
अपर्णा यादव-
- पीएम मोदी के उत्तर प्रदेश में होने वाले एक कार्यक्रम अपर्णा यादव द्वारा भी भगवा रंग को धारण किया गया था.
देश के तिरंगे में भी है भगवा, तो क्या इसपर भी होगी राजनीति ?