मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली एक पत्रकार पूजा तिवारी की रविवार रात हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 146 में सद्भावना अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। ये घटना हत्या थी या आत्महत्या इसकी जांच जारी है। हरियाणा के फरीदाबाद में महिला पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में सरकार ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं।

जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त वहां मौजूद सभी ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान अमित और पूजा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। जिसके बाद रात करीब डेढ़ बजे पूजा ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी थी। अब दोनों के बीच ऐसी क्या बात हुई जिससे परेशान होकर पूजा ने छंलाग लगा ली। बताया जा रहा है कि अमित पूजा पर शक करता था जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार मारपीट का नौबत भी आ चुकी थी।

पूजा की मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ कर गई है। पूजा एक वेब पोर्टल की रिपोर्टर थीं। पूजा और उनके पत्रकार दोस्त अनुज मिश्रा ने मार्च के महीने में भ्रूण हत्या मामले का एक स्टिंग ऑपरेशन किया था। इस दौरान स्टिंग मामले की आरोपी डॉ. अर्चना ने उन पर दो लाख रुपए उगाही करने का आरोप लगाया था। पूजा ने इसे झूठा बताया था। इसके बाद से वो कुछ परेशान भी थी। इस प्रकार से एक पत्रकार की मौत की घटना दुखद है और यह हत्या है अथवा आत्महत्या इस तथ्य का उजागर होना बेहद आवश्यक है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें