पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा इन दिनों भारत आये हुए हैं. 8वें वाइब्रेंट गुजरात समिट के बाद अब वे अपने पैतृक क्षेत्र गोवा में पहुंचे जहाँ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने इसे राज्य की जनता के लिए गौरव का क्षण बताया.
कई मुद्दों पर हुए विचार-विमर्ष :
- पुर्तगाली प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा का भारत से बेहद लगाव है.
- जिसके मुख्य कारण उनका यहाँ कि मिटटी से जुड़ा होना बताया जा रहा है.
- दरअसल कोस्टा का पैतृक निवास गोवा में है जहाँ वे आज पहुंचे हैं.
- बताया जा रहा है कि कोस्टा का गोवा वासियों ने गर्म जोशी से स्वागत किया है.
- यही नहीं यहाँ कोस्टा ने मुख्यमंत्री पार्सेकर से बातचीत भी की.
- जिसमें पर्यटन, विज्ञान, समुद्र विज्ञान, भाषा और धरोहरों के विषय पर विचार-विमर्श हुआ.
- आपको बता दें कि कोस्टा इस तटीय राज्य की अपनी दो दिन की यात्रा में मड़गांव स्थित अपने पैतृक घर भी जाएंगे.
- पार्सेकर ने कोस्टा के साथ आधे घंटे की मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, हमने पुर्तगाली प्रधानमंत्री से धरोहर,
- पर्यटन, विज्ञान, समुद्रविज्ञान, पुर्तगाली भाषा और अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम इन क्षेत्रों में पुर्तगाल के साथ संबंध बनाना चाहते हैं.
- उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने बताया कि पुर्तगाल की सरकार के अनुरोध पर कोस्टा के आगमन पर आयोजित एक स्वागत समारोह को रद्द कर दिया गया.
- ऐसा इसलिए क्योंकि यह देश अपने पूर्व राष्ट्रपति मारियो सोर्स के निधन पर शोक मना रहा है जो पुर्तगाल में लोकतंत्र के संस्थापक थे.