उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के निकट रविवार सुबह तड़के करीब 3:10 बजे पुखरायां स्टेशन पर पटना से इंदौर जा रही पटना-इंदौर एक्सप्रेस (19321) की 14 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं। इस भीषण ट्रेन हादसे में 131 लोगों की मौत हो गई है जबकि 350 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में ट्रेन के तीन कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस रेल हादसे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज संसद से दोनों सदनों में बयान देंगे । सुरेश प्रभु आज 12 बजे संसद में बयान दे सकते हैं। गौरतलब है की कल सीपीआई ने कल मोदी सरकार और रेल मंत्रालय को ये कहते हुए घेरा था कि ‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि रेल हादसों की ज़िम्मेदारी लेने के बजे सरकार बुलेट ट्रेन को लेकर ज्यादा चिंतित है।’

कल हुए हादसे के बाद आज खुल जाएगा कानपुर रेल रूट

  • कल कानपुर में हुए पटना-इंदौर एक्सप्रेस हादसे के बाद ये रूट बंद कर दिया गया था।
  • हादसे के चलते कई ट्रेनें रद्द और कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन कर दिया गया था ।
  • बता दें कि हादसे के बाद से चार ट्रेनें रद्द कर दी गयी जबकि 14 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया था ।
  • उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि कानपुर-झांसी रेलमार्ग आज से सुचारू रूप से काम करने लगेगा ।

स्पेशल रिलीफ ट्रेन 350 यात्रीयों को लेकर आज सुबह पटना पहुंची

  • ट्रेन हादसे में घायलों को करीबी अस्पतालों में भर्ती कराया गया ।
  • इस हादसे में पीड़ित करीब  350 लोगों को लेकर एक स्पेशल रिलीफ ट्रेन आज सुबह पटना पहुंची।
  • रेल हादसे में मृतक हुए लोगों एवं घायलों को केंद्र और राज्य सरकार ने मुआवज़ा देने की घोषणा की  है ।
  • बता दें कि रेल हादसे का कारण पटरी में आई दरार बताई जा रही है ।

ये भी पढ़ें :जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भारी फायरिंग एक जवान शहीद तीन घायल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें