गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युम्न की हत्या हुई थी। इस मामले में प्रद्युम्न के पिता ने सीबीआई जाँच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये देश के बच्चों का मसला है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और हरियाणा सरकार को नोटिस भेजा-
- प्रद्युम्न के पिता वरुण चंद्रा ठाकुर ने सीबीआई जाँच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की।
- वरुण चंद्रा ठाकुर ने प्रद्युम्न की हत्या की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग के अलावा बच्चों की सुरक्षा से संबंधित मामलों में स्कूलों को जवाबदेह बनाने के लिए दिशा निर्देश बनाए जाने की भी मांग की है।
- इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, यह केवल एक बच्चे का मसला नहीं है ।बल्कि ये देश के बच्चों का मसला है।
- कोर्ट ने CBSE व रयान इंटरनेशनल स्कूल को भी नोटिस भेजा है।
- सुप्रीम कोर्ट ने CBI को भी नोटिस भेजा है।
- इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और हरियाणा सरकार को नोटिस भेजा है।
- कोर्ट ने 3 हफ्तों में जवाब मांगा है।
- कोर्ट की सुनवाई के बाद वरुण ठाकुर ने कहा कि उन्हें सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा है।
- उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से भी उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
सीबीआई जाँच को तैयार खट्टर सरकार-
- इस मामले में हरियाणा सरकार सीबीआई जाँच के लिए तैयार हो गई है।
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर से फ़ोन पर बात की।
- इस दौरान उन्होंने वरुण कहा कि वो सीबीआई जांच को तैयार है।
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को संवेदनशील बताया।
- उन्होंने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि इस मामले को ठीक से देखा जाएगा, उचित कार्रवाई की जाएगी।’
अभिभावकों ने दर्ज कराई शिकायत-
- अभिवावकों ने रयान इंटरनेशनल स्कूल की वसंत कुंज शाखा के खिलाफ शिकायत दर्ज की।
- रयान इंटरनेशनल स्कूल की वसंत कुंज शाखा में अभिवावकों ने सुरक्षा में खामियों, खराब सीसीटीवी और बिना ताले के पानी-टैंक की शिकायत दर्ज कराई है।
- बता दें गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में आठ सितंबर को प्रद्युम्न का शव मिला था।
- उसका गला रेता गया था और उसके शव के पास एक चाकू मिला था।
पकड़ा गया आरोपी-
- सात वर्षीय प्रद्युम्न की रयान इंटरनेशनल स्कूल में हत्या के मामले में आरोपी कंडक्टर पकड़ा गया।
- मामले में आरोपी ने खुद अपना गुनाह कबूल किया है।
- आरोपी कंडक्टर ने बताया कि उसने ही चाकू से प्रद्युम्न की गला रेत कर हत्या की थी।
- लेकिन आरोपी कंडक्टर के पिता का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है, उसे इस केस में फंसाया जा रहा है।
आरोपी कंडक्टर के परिवार ने दिया बयान-
- सात वर्षीय बच्चे प्रद्युम्न की गुरुग्राम के जाने माने स्कूल रयान इंटरनेशनल स्कूल में हत्या कर दी गई थी।
- पुलिस ने मामले में आरोपी बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया है।
- आरोपी बस कंडक्टर ने खुद कबूल किया है कि उसने ही प्रद्युम्न की हत्या की है।
- गिरफ्तार बस कंडक्टर को आदालत में पेश किया गया जहाँ उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
- मामले में आरोपी के पिता का कहना है कि उनका बेटा बेक़सूर है।
- उन्होंने कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है।
- आगे उन्होंने कहा कि इन सब के पीछे स्कूल की साजिश है।
- आरोपी कंडक्टर की बहन के मुताबिक़, उसके भाई को पीटा गया है और उस पर झूठ बोलने का दबाव बनाया गया हुई।
यह भी पढ़ें:
प्रद्युम्न मर्डर केस : अभिभावकों सहित मीडियाकर्मियों पर लाठीचार्ज
प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद स्कूल भेजने से डर रहे मां-बाप
लोगों ने शराब के ठेके को किया आग के हवाले
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें