गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युम्न की हत्या हुई थी. इस मामले में आरोपी बस कंडक्टर को तीन दिन पुलिस रिमांड के बाद सोहना कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 18 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
कंडक्टर ने बदला था बयान:
-
- वहीँ अब इस मामले में नया मोड़ आया था.
- कंडक्टर अब अपने बयान से पलट गया.
- पहले आरोपी कंडक्टर ने हत्या की बात स्वीकार की थी.
- वहीं वकील ने कहा कि पुलिस के दबाव में आकर कंडक्टर ने हत्या की बात स्वीकार की थी.
- वकील ने कहा है कि पुलिस ने बिजली के झटके देकर और मारपीट कर बयान दर्ज कराया था.
- वकील ने कहा कि कंडक्टर अशोक से मिलने पर वो रोने लगा.
- उसने सबकुछ बताया कि किस प्रकार पुलिस ने उसका बयान दर्ज कराया.
- वकील मोहित ने दावा किया कंडक्टर का इस हत्या से कोई लेना देना नहीं है.
11वीं के छात्र को हिरासत में लिया गया:
- एक बार फिर प्रद्युम्न मर्डर केस में नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है.
- रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने स्कूल के ही 11वीं के एक छात्र को हिरासत में लिया है.
- हत्या के मामले में छात्र से हिरासत में पूछताछ की जा रही है.
- आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार पहले से ही हिरासत में है.
- जबकि हिरासत में लिए गए छात्र के पिता ने कहा है कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें