गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युम्न (pradyumn murder case) की हत्या हुई थी. इस मामले में आरोपी बस कंडक्टर को तीन दिन पुलिस रिमांड के बाद सोहना कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 18 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पिता को उम्मीद, मिलेगा न्याय:
- वहीँ प्रद्युम्न के पिता को उम्मीद है कि इस मामले में जल्दी ही कुछ सामने आएगा.
- उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है मानों कुछ छूट रहा है.
- लेकिन उम्मीद है सबकुछ सामने आएगा.
- प्रद्युम्न के पिता को उम्मीद है कि उनके बेटे के हत्यारे का पता जरुर लगेगा.
- उन्होंने कहा कि सीबीआई जाँच का आदेश देने में देरी हुई.
- वहीँ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया कि कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया.
कंडक्टर का हत्या में कोई हाथ नहीं: वकील
- वहीँ अब इस मामले में नया मोड़ आया है.
- कंडक्टर अब अपने बयान से पलट गया है.
- पहले आरोपी कंडक्टर ने हत्या की बात स्वीकार की थी.
- वहीं अब वकील ने कहा है कि पुलिस के दबाव में आकर कंडक्टर ने हत्या की बात स्वीकार की थी.
- वकील ने कहा है कि पुलिस ने बिजली के झटके देकर और मारपीट कर बयान दर्ज कराया था.
- वकील ने कहा कि कंडक्टर अशोक से मिलने पर वो रोने लगा.
- उसने सबकुछ बताया कि किस प्रकार पुलिस ने उसका बयान दर्ज कराया.
- वकील मोहित ने दावा किया कंडक्टर का इस हत्या से कोई लेना देना नहीं है.
सीबीआई को सौंपी गई जाँच (pradyumn murder case):
- हरियाणा के मुख्यमंत्री ने रयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के मामले पर बोला .
- उन्होंने कहा कि इस हत्या की जाँच सीबीआई को सौंप दी गई.
- 3 महीने के लिए स्कूल को राज्य सरकार ने टेक ओवर कर लिया .
- डीसी इसकी देखरेख करेंगे, ये जानकारी सीएम खट्टर ने दी.
कंडक्टर ने हत्या करने की बात की थी स्वीकार:
- इसके पहले कंडक्टर ने कहा था कि उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी.
- वो बाथरूम में था तभी अचानक बच्चा आ गया.
- गलत काम करने की कोशिश के बाद उसने बच्चे का गला चाकू से रेत दिया.
- उसने बताया कि चाकू बस में रखा हुआ था और उसी चाकू से उसने प्रद्युम्न का गला रेत दिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें