गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र की निर्मम हत्या (Pradyumn murder case) के मामले में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस मामले की कार्रवाई से असंतुष्ट परिवार समेत दूसरे अभिभावक स्कूल के बाहर विरोध करते नजर आये. परिवार और लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे है. लोगों ने स्कूल के करीब स्थित शराब के ठेके को आग के हवाले कर दिया. वहीँ इस प्रकरण पर खट्टर सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी.
रीजनल हेड फ्रांसिस थॉमस गिरफ्तार:
- रयान इंटरनेशनल स्कूल के रीजनल हेड फ्रांसिस थॉमस को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- HR हेड जेयुर थॉमस को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
- जबकि SHO सदर सोहना रोड अरुण सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.
- प्रद्युम्न की मौत के बाद विरोध को देखते हुए हरियाणा के सीएम ने कल बयान दिया था.
- उन्होंने कहा था कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
- किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को प्रद्युम्न की लाश परिसर के टॉयलेट में मिली.
- 7 वर्षीय बच्चे के साथ यौन शोषण की कोशिश हुई थी.
- आरोपी ने कैमरे के सामने ये बात कुबूल की थी कि उसी ने प्रद्युम्न की हत्या की थी.