हिमाचल प्रदेश और गुजरात में जीतने का भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं मगर गुजरात में अपना अभेद किला बचाने में बीजेपी को भी खासी दिक्कत आयी, ये सभी जानते हैं। अब बीजेपी के इस प्रदर्शन पर चुटकी लेते हुए बॉलीवुड अभिनेता ने ट्वीट किया है। (prakash raj)
प्रकाश राज (prakash raj) ने किया ट्वीट :
- हिमाचल प्रदेश की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी की एक बार फिर से वापसी हो चुकी है।
- इसके अलावा भाजपा अपना 22 साल का अभेद किला गुजरात भी बचा ले गयी है।
- मगर गुजरात चुनाव में इस बार जैसी समस्या भाजपा के सामने कभी नहीं आयी थी।
- 2012 में 110 से ज्यादा सीटें जीतने वाली भाजपा इस बार 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायी है।
- गुजरात चुनाव में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 150+ सीटें जीतने का दावा किया था।
बीजेपी ने किया था 150 सीटों का दावा
- अमित शाह के उस दावे पर बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता प्रकाश राज ने चुटकी ली है।
- प्रकाश राज ने कहा कि पीएम मोदी को जीत मुबारक हो मगर आपके 150 सीटें लाने के दावे का क्या हुआ।
- बॉलीवुड अभिनेता ने ट्वीट कर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दावे पर चुटकी ली।
- इसके पहले प्रकाश राज ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया था।
- बता दें कि गुजरात और हिमाचल में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जीत मिली है।
- गुजरात में बीजेपी 99, कांग्रेस को 80 सीटें, वहीं हिमाचल में बीजेपी को 44 कांग्रेस को 21 सीटें मिली है।
गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी 150 सीटों के दावे करती दिखाई दे रही थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें