देश में गत एक माह से रमजान का पाक महीना चल रहा है जिसमे मुसलमान भाई-बहन अपना रोजा रखते हैं. बता दें कि अब यह रमजान जल्द ही पूरा होने जा रहा है जिसके बाद ईद का त्योहार आयेगा. बता दें कि इससे पहले बीते दिन राष्ट्रपति भवन में प्रणब मुखर्जी द्वारा इफ्तार पार्टी रखी गयी थी, बता दें कि इस दौरान कई दिग्गज शामिल हुए.
लालू यादव ने भी बिहार में रखी इफ्तार पार्टी :
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब जल्द ही अपने पद से सेवानिर्वृत होने जा रहे हैं.
- ऐसे में उनके द्वारा रमजान के पाक महीने में राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम रखा गया.
- बता दें कि इस इफ्तार पार्टी में कई दिग्गज शामिल हुए जिनमे कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी भी हैं.
- आपको बता दें कि इस इफ्तार पार्टी के माध्यम से प्रणब मुखर्जी द्वारा एक अनोखा संद्देश दिया गया है.
- इसी क्रम में बिहार के आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा भी एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था.
- बता दें कि इस इफ्तार पार्टी में उन्होंने मुख्यमंत्री नितीश कुमार को भी बुलावा भेजा था.
- जिसके बाद इस दौरान उन्होंने यहाँ पर इस कार्यक्रम में भाग लिया और सभी के साथ इफ्तार किया.
- आपको बता दें कि इस दौरान नितीश कुमार से आगामी राष्ट्रपति चुनावों पर सवाल जवाब भी किये गए.
- जिसके बाद उन्होंने अपनी मंशा साफ़ करते हुए अपने समर्थन का निर्णय अडिग रखा है.
- बता दें कि वे NDA के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन दे चुके हैं.
- जिसके बाद अब वे इस निर्णय पर अडिग हैं और इसे अब बदलना नहीं चाहते हैं.
- आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि ‘बिहार की बेटी’ को हारने के लिए चुनाव में उतारा गया है.
- जिसपर लालू यादव ने बोला है कि नितीश को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : मीरवाइज को मिली सुरक्षा को ख़त्म कर दिया जाना चाहिए: स्वामी