[nextpage title=”राष्ट्रपति की अफ्रीकी देशों की यात्रा ” ]

तीन अफ़्रीकी देशों की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कोट डी आइवरी पहुंचे जहाँ उनको सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया। मंगलवार शाम को कोट डी आइवरी के राष्ट्रपति भवन में भारतीय राष्ट्रपति को इस सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान वहां के राष्ट्रपति अलसाने क्वात्रे ने दिया।

National Merit Order

राष्ट्रपति के कार्यक्रम की अन्य तस्वीरें देखें अगले पेज पर 

[/nextpage]

[nextpage title=”राष्ट्रपति की अफ्रीकी देशों की यात्रा ” ]

इस अफ्रीकी देश की यात्रा के दौरान इन दोनों देशों के बीच MOU का आदान-प्रदान भी हुआ और व्यापार सम्बन्धी विषयों पर चर्चा भी हुई। दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़कर एक अरब डॉलर हो गया है।

president

तस्वीरें देखें अगले पेज पर 

[/nextpage]

[nextpage title=”राष्ट्रपति की अफ्रीकी देशों की यात्रा ” ]

बिजनेस मीट को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति ने आतंकवाद को विश्व के लिए खतरा बताते हुए उससे लड़ने के लिए आपसी सहयोग की बात की और कहा कि दोनों देशों को मिलकर काम करना होगा। कृषि उद्योगों पर फोकस करने और उनको बढ़ावा देने सम्बन्धी बातों का भी राष्ट्रपति ने इस दौरान जिक्र किया।

 Ivorian Business Enterprises

तस्वीरें देखें अगले पेज पर 

[/nextpage]

[nextpage title=”राष्ट्रपति की अफ्रीकी देशों की यात्रा ” ]

इस बीच राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का शानदार स्वागत किया गया और आइवरी के पारम्परिक परिधानों में स्वागत समारोह और नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। आइवरी में किसी मेहमान का स्वागत करने की ये परंपरा है।

AIRPORT

तस्वीरें देखें अगले पेज पर 

[/nextpage]

आइवरी के बाद राष्ट्रपति नामीबिया के लिए रवाना हुए जहाँ उनका स्वागत उस देश की उप-प्रधानमंत्री नंदी नैतवाह ने एयरपोर्ट पर सैनिक सम्मान के बिच किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी राष्ट्रपति के साथ मौजूद थे।

[nextpage title=”राष्ट्रपति की अफ्रीकी देशों की यात्रा ” ]

 Kutako International Airport

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें