भाजपा सांसद और स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रतिमा मुंडे के वैद्यनाथ कोऑपरेटिव बैंक में काले धन को सफ़ेद करने का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में दो बड़े डॉक्टरों के नाम भी शामिल हैं जिनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इन डॉक्टरों में से एक जाने माने ऑकोलॉजिस्ट डॉक्टर सुरेश अडवाणी हैं। जिन्हें साल 2002 में पद्म श्री और फिर साल 2012 में पद्म भूषण से नवाज़ा गया था। दूसरे बड़े डॉक्टर सुरेश टाकलकर जो की औरंगाबाद के बड़े हॉस्पिटल सिगमा के मालिक हैं। इसके साथ साथ बैंक के दो मैनेजर को भी CBI द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
प्रीतम मुंडे ने पैसों को बताया था सही
- स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की बेटी और बीजेपी संसद प्रतिमा मुंडे के वैद्यनाथ कोऑपरेटिव बैंक का बड़ा मामला सामने आया है।
- इस बैंक में कालेधन को सफ़ेद करने का बड़ा खुलासा हुआ है।
- इस मामले में दो नामी डॉक्टरों के साथ दो बैंक मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
- दोनों डॉक्टरों में से पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित नामी ऑकोलॉजिस्ट डॉक्टर सुरेश अडवाणी हैं।
- तो दुसरे औरंगाबाद के बड़े हॉस्पिटल सिगमा के मालिक डॉक्टर सुरेश टाकलकर हैं।
- गौर करने की बात ये भी है की वैद्यनाथ कोऑपरेटिव बैंक डायरेक्टर बीजेपी संसद प्रीतम मुंडे भी एक डॉक्टर हैं।
- बता दें की शुक्रवार को CBI ने इस बैंक की 10 शाखाओं पर छपे मारे हैं ।
- जिसके बाद बैंक के दो मैनेजर, विपिन शाह और शिरीष ठिगले को गिरफ्तारी कर लिया गया है।
- बता दें की 15 दसंबर को इन दोनों बैंक मैनेजरों से मुंबई पुलिस ने दस करोड दस लाख रुपये बरामद किए थे।
- दोनों मैनेजर ये रकम औरंगाबाद के बीड से मुंबई लाए थे।
- इस रकम को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुरुआती जांच में ब्लैक मनी पाया था।
- साथ ये ये भी पाया की कुल रकम 25 करोड़ रूपए थी।
- जिसमे से 15 करोड़ रूपए पहले ही महाराष्ट्र स्टेट अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में जमा करवाई जा चुकी थी।
- गौर करने के बात ये है कि बैंक की डायरेक्टर प्रीतम मुंडे ने इस पैसे को सही बताया था।
- प्रतिमा मुंडे का कहना था की इस पैसे को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में भेजा जा रहा था।
ये भी पढ़ें :अल्मोड़ा के बाद राहुल गाँधी आज करेंगे धर्मशाला में रैली!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें