Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

प्रवीण तोगड़िया को वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से हटाया जा सकता है

विवादों में रहे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया को वीएचपी ने उन्हे अध्यक्ष पद से हटा सकती है. विश्व हिंदू परिषद(वीएचपी) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया को उनके पद से हटाया जा सकता है. एक खबर के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद की मार्गदर्शक मंडल के एक सीनियर सदस्य ने कहा है कि केन्द्र और राजस्थान सरकार की आलोचना करने के कारण प्रवीण तोगड़िया को वीएचपी के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के पद से हटाया जा सकता है.

 

 

कुछ नेताओं ने वीएचपी नेता तोगड़िया का समर्थन किया

हालांकि संत सम्मेलन में आए कुछ नेताओं ने वीएचपी नेता तोगड़िया का समर्थन किया. बता दें कि कुछ दिनों पहले करीब 12 घंटे लापता रहने के बाद तोगड़िया अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में बेहोशी की हालत में मिले थे. होश में आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस कर उन्होंने इंटेलीजेंस ब्यूरो(आईबी) द्वारा अपने एनकाउंटर होने की साजिश का आरोप लगाया था.

आरएसएस उनका कद छोटा करना चाहता है.

अखबार के मुताबिक वीएचपी नेता स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि तोगड़िया ने अनुशासनहीनता की है और उन्हे जल्दी ही बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. हालांकि पहले भी ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि केन्द्र से तोगड़िया का अनबन होने के चलते राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) उनका कद छोटा करना चाहता है.

तोगड़िया वीएचपी में अपना स्थान खो चुके हैं…

मार्गदर्शक मंडल के सदस्य ने कहा कि तोगड़िया वीएचपी में अपना स्थान खो चुके हैं. चिन्मयानंद ने कहा कि संगठन में ज्यादातर लोग खुश हैं कि तोगड़िया का कद छोटा किया जा रहा है. हाल ही में जो कुछ उन्होंने किया है, ये उनकी अनुशासनहीनता को दर्शाता है. वीएचपी में अब उन्हे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. अब तोगड़िया का वीएचपी से कोई संबंध नहीं है.

 

पेशे से मशहूर कैंसर सर्जन हैं तोगड़िया

हालांकि अखबार के मुताबिक वीएचपी के महासचिव चंपत राय ने कहा, “कौन कहता है कि तोगड़िया जी का कद छोटा किया जा रहा है? वो हमारे और समाज के लिए प्रिय हैं. बता दें कि प्रवीण तोगड़िया विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. तोगड़िया पेशे से मशहूर कैंसर सर्जन हैं. दस साल की उम्र में वे आरएसएस में शामिल हो गए थे. 22 साल की उम्र में तोगड़िया संघ स्वंयसेवकों के मुख्य मार्गदर्शक चुने गए थे. 27 साल की उम्र में तोगड़िया विश्व हिंदू परिषद से जुड़े और ध्वस्त सोमनाथ मंदिर को देखने के बाद वो हिंदुत्व के लिए काम करने लगें. वह मुसलमानों पर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं.

अन्य खबरों के लिए क्लिक करे -कानून व्यवस्था पर सपा ने बीजेपी पर बोला हमला

Related posts

नीतीश कुमार ने कभी नहीं मांगा तेजस्वी का इस्तीफा: लालू यादव

Namita
7 years ago

वीडियो: महिला सिपाही ने अफसरों पर लगाये गंभीर आरोप, वीडियो हुआ वायरल!

Kumar
8 years ago

BJP का स्थापना दिवस आज, शाह करेंगे 3 लाख कार्यकर्ताओं को सम्बोधित

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version