देश में आगामी 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतदान किये जाने हैं. जिसके तहत सभी पार्टियां अपने उम्मीदवार तय करने में जुटी हुई हैं. ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी पार्टी द्वारा अपनी तरफ से उम्मीदवार तय किये जाने के लिए एक समिति का गठन किया है.
वेंकैया नायडू, राजनाथ सिंह और जेटली बने सदस्य :
- देश के अगले राष्ट्रपति चुनावों के लिए सरगर्मी तेज़ हो चुकी है.
- जिसके तहत सभी पार्टियां अपने चुनावी उम्मीदवार को तय करने में जुटी हुई हैं.
- हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा घोषणा की गई है कि आगामी 17 जुलाई को मतदान होगा.
- जिसके बाद सभी पार्टियां इस चुनाव के लिए अपनी तैयारी करने में जुट गयी हैं.
- इसी बीच सूत्रों से खबर आ रही हैं कि बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के लिए समिति का गठन किया है.
- जिसके तहत इस समिति के सदयों में तीन दिग्गज नाम शामिल हुए हैं.
- खबर के अनुसार कमेटी में वेंकैया नायडू,राजनाथ सिंह और जेटली सदस्य बने हैं.
- जिसके बाद अब पार्टी की तरफ से उम्मीदवार तय किया जाएगा जो राष्ट्रपति चुनाव जीत सके.
- आपको बता दें कि इस दौड़ में कांग्रेस भी है जो राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चाहती है.
- जिसके बाद अब देखना यह है कि इस पद के लिए कौन उम्मीदवार होगा.
- हालाँकि अभी तक कांग्रेस द्वारा भी अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है.
- जिसके बाद अभी भी दोनों पार्टियों द्वारा विचार किया जा रहा है कि पार्टी से कौन इस पद का उम्मीदवार होगा.
- बता दें कि बीते समय में कुछ अफवाहें उड़ी थीं कि आरएसएस अध्यक्ष मोहन भगवत इस पद के लिए बीजेपी की पसंद हैं.
- परंतु खुद मोहन भगवत द्वारा इस बात से साफ़ इनकार कर दिया गया था.
- जिसके बाद अब इस पद के लिए कौन उम्मीदवार होगा यह इस समिति में तय किया जाना है.
यह भी पढ़ें : आप करेगी इफ्तार पार्टी का आयोजन, मुख्य अतिथि होंगे अरविंद केजरीवाल!