भारत के नए महामहिम के लिए पूरे देश में चुनाव बीते 17 जुलाई को संपन्न हुआ था, जिसके बाद गुरुवार 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में हुए मतदानों की गिनती की जानी थी। जिसके तहत गुरुवार को संसद में मतदानों की गिनती शुरू हो चुकी है। दोपहर 3 बजे तक के रुझान(president election second trend) सामने आ गए हैं। जिसमें NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद भारी मतों से आगे चल रहे हैं।
दूसरा रुझान(president election second trend):
रामनाथ कोविंद अभी भी आगे(president election second trend):
- भारत के नए महामहिम के लिए संसद भवन में मतों की गिनती जारी है।
- वहीँ मतदान के पहले रुझान में रामनाथ कोविंद भारी मतों से आगे चल रहे हैं।
- NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अभी तक कुल 4, 79, 585 वोट वैल्यू मिली है।
- रामनाथ कोविंद को कुल 1389 वोट मिले हैं।
मीरा कुमार काफी पीछे(president election second trend):
- राष्ट्रपति चुनाव के तहत संसद में वोटों की गिनती जारी है।
- मतदान के पहले रुझान में UPA उम्मीदवार मीरा कुमार रामनाथ कोविंद से काफी पीछे चल रही हैं।
- मीरा कुमार को अभी तक 2, 04, 594 वोट वैल्यू मिली है।
- UPA उम्मीदवार को अभी तक कुल 576 वोट मिले हैं।
पहला रुझान(president election second trend):
रामनाथ कोविंद 60, 683 वोट वैल्यू,
मीरा कुमार: 22, 941 वोट वैल्यू,
इन प्रदेशों की हो चुकी गिनती(president election second trend):
- संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव की गिनती जारी है।
- जिसके तहत अब तक संसद में पड़े वोटों के अलावा,
- असम,
- अरुणाचल प्रदेश,
- आंध्र प्रदेश,
- बिहार राज्यों के मतों की गिनती पूरी हो चुकी है।
देश को मिलेगा 14वां राष्ट्रपति(president election second trend):
- गुरुवार को देश के नए राष्ट्रपति के सन्दर्भ में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।
- राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम शाम 5 बजे या उससे पहले भी घोषित किया जा सकता है।
- गौरतलब है कि, रामनाथ कोविंद या मीरा कुमार देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे।
17 जुलाई को हुआ था चुनाव(president election second trend):
- नए राष्ट्रपति के लिए देश में चुनाव बीते 17 जुलाई को आयोजित किया गया था।
- जिसके तहत देश की संसद समेत सभी 31 विधानसभाओं में मतदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
रामनाथ कोविंद हैं रेस में सबसे आगे(president election second trend):
- राष्ट्रपति पद के लिए NDA की ओर से बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार बनाया है।
- वहीँ UPA की ओर से मीरा कुमार राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं।
- सूत्रों की मानें तो, रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनने की रेस में मीरा कुमार से काफी आगे हैं।
- साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि, रामनाथ कोविंद तकरीबन 70 फ़ीसदी मतों से जीत सकते हैं।