राजधानी दिल्ली में आज भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बैठक शुरू हो चुकी है. बता दें कि इस बैठक के लिए पार्टी से जुड़े सभी दिग्गज शामिलो हुए हैं. साथ ही पार्ट्री से सभी संसद भी इस बैठक में शामिल हुए हैं. जिसके बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक की जा रही है.
राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर होगी चर्चा :
- बीजेपी के राजधानी दिल्ली स्थित कार्यालय में आज संसदीय बैठक की जा रही है.
- बता दें कि इस बैठक के लिए पार्टी के सभी छोटे से बड़े नेता इसमें मौजूद हैं.
- इस बैठक के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी अपना मुंबई का दौरा पूरा करके आये हैं.
- जिसके बाद वे भी इस बैठक में शामिल हुए हैं,
- साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी इस बैठक में शामिल हुई हैं.
- आपको बता दें कि बीजेपी की यह बैठक आज राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनज़र की जा रही है.
- जिसके बाद आज हो सकता है कि इस बैठक में बीजेपी के उम्मीदवार पके नाम पर मुहर लग जाए.
- आपको बता दें कि इस बैठक के पहले पार्टी द्वारा उम्मीदवार के नाम के लिए एक समिति गठित की गयी है.
- इस समिति में मुख्य राजनाथ सिंह वेंकैया नायडू और अरुण जेटली हैं.
- इस समिति की ज़िम्मेदारी लेते हुए इन मंत्रियों द्वारा कई राजनीतिक पार्टियों से मुलाक़ात की है.
- साथ ही इस दौरान उन्होंने पूरी कोशिश की है कि इन सभी राजनेताओं के मन को जाना जा सके.
- जिसके बाद अब बीजेपी द्वारा एक संसदीय बैठक की जा रही है.
- इस बैठक में पार्टी द्वारा उम्मीदवार का नाम तय किया जा सकता है.
- जिसके बाद इस उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगायी जा सकती है.
- आपको बता दें कि बीते दिन केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया था.
- बता दें कि इस ऐलान के तहत उन्होंने कहा था कि 23 जून से पहले उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया जाएगा.
- जिसके बाद पार्टी की तरफ से यह उम्मीदवार आगामी 23 जून को अपना नामांकन भरेगा.
- फिलहाल सभी की नज़रें इस बैठक पर और इसके बाद आने वाले बयान पर टिकी हुई हैं.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस राजनीति नहीं स्वतंत्रता पाने के लिए हुई थी गठित-अमित शाह
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें