Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

राष्ट्रपति कोविंद ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों से रेप पर फांसी को दी मंजूरी

president kovind signs ordinance of death penalty for minor rape case

president kovind signs ordinance of death penalty for minor rape case

नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सज़ा सम्बन्धी अध्यादेश पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर अपनी सहमती दर्ज करवा दी है. अब से 12 साल से कम उम्र के बच्चों से दुष्कर्म के आरोप में फांसी की सज़ा होगी.

राष्ट्रपति ने आज किया अध्यादेश पर हस्ताक्षर:

कठुआ, उनाव और सूरत रेप केस के बाद से ही देश भर में बढ़ रहे आक्रोश के बाद कल प्रधानमंत्री मोदी आवास पर 2.30 घटे हुई बैठक में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी को कठोरतम दंड प्रावधान करते हुए आरोपी को फांसी की सज़ा देने का अध्यादेश लाने की कवायद पूरी हुई. अब POCSO एक्ट में संशोधन किया जायेगा और 12 साल से छोटे बच्चों के साथ दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सज़ा दी जाएगी.

उसी कड़ी में आज भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नाबालिगों के बालात्कार के आरोपी के खिलाफ फांसी की सज़ा के अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर अपनी सहमती दर्ज करवा दी.

बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को खत लिख कर इस निर्मम अपराध के लिए अध्यादेश लाने की सूचना दी थी. दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल भी बलात्कारी आरोपी के लिए फांसी की सज़ा की मांग को लेकर अनशन पर थी.

गौरतलब है कि पॉक्सो कानून के अभी तक के प्रावधानों के अनुसार इस जघन्य अपराध के लिए अधिकतम सजा उम्रकैद है, न्यूनतम सजा सात साल की जेल है. दिसंबर 2012 के निर्भया मामले के बाद जब कानूनों में संशोधन किये गये. इसमें बलात्कार के बाद महिला की मृत्यु हो जाने या उसके मृतप्राय होने के मामले में एक अध्यादेश के माध्यम से मौत की सजा का प्रावधान शामिल किया गया जो बाद में आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम बन गया.

मोदी कैबिनेट में बड़ा फैसला, नाबालिग के बलात्कारी को मिलेगी फांसी

Related posts

तेज़ बहादुर मामला:कोर्ट ने दी पत्नी को मिलने की इजाजत,अगली सुनवाई 15 फरवरी को!

Prashasti Pathak
8 years ago

PAC के सामने पेश हुए उर्जित पटेल, नोटबंदी पर पूछे गए सवाल!

Vasundhra
8 years ago

जिओ यूज़र्स को मिली ‘हैप्पी न्यू इयर ऑफर’ की नई सौगात

Namita
8 years ago
Exit mobile version