देश को जल्द ही नए राष्ट्रपति मिलने वाले हैं जिसके लिए पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहीं हैं. आपको बता दें कि NDA की तरफ से इस पद के लिए उम्मीदवार का नाम घोषित हो चुका है. जिसके बाद अब यह देखना है कि कांग्रेस और अन्य पार्टियां इसका समर्थन करती हैं या अपना उम्मीदवार खड़ा करती हैं.
JDU ने विपक्ष को दिया करारा जवाब :
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जल्द ही कार्यकाल पूरा होने जा रहा है.
- जिसके बाद देश में आगामी 17 जुलाई को इस पद के लिए मतदान होने तय किये गए हैं.
- आपको बता दें कि इस दौरान NDA की सरकार द्वारा अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है.
- जिसके तहत रामनाथ कोविंद NDA की ओर से इस पद के लिए खड़े हो रहे हैं.
- आपको बता दें कि इस दौरान कई राजनैतिक पार्टियों द्वारा उन्हें समर्थन दिया जा चुका है.
- परंतु अभी तक कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी व कुछ अन्य विपक्षी पार्टियों इसका समर्थन नहीं किया गया है.
- जिसके बाद आज विपक्षी पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने वाले हैं.
- बता दें कि इस बैठक में या तो NDA के उम्मीदवार के लिए समर्थन की बात हो सकती है.
- या फिर पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकती है जो चुनाव लड़ेगा.
- आपको बता दें कि यदि NDA के उम्मीदवार के खिलाफ कोई उम्मीदवार खडा होता है,
- तो 17 जुलाई तो तय तारीख पर चुनाव होना संभव है.
- वहीँ यदि इस बैठक के बाद रामनाथ कोविंद को समर्थन दिया जाता है तो यह मतदान नहीं होगा.
- साथ ही सीधा रामनाथ कोविंद ही इस पद के लिए अपनी शपथ ग्रहण करेंगे.
- आपको बता दें कि कांग्रेस द्वारा इससे पहले भी एक कार्यकारिणी बैठक की गयी थी.
- इस बैठक में भी पार्टी द्वारा इस चुनाव के मुद्दे पर चर्चा की गयी थी.
- जिसके बाद अब एक बार फिर इस पार्टी द्वारा बैठक करायी जा रही है.
- जिसके बाद सभी की नज़रें इस बैठक पर टिकी हुई हैं.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, राजीव गौबा होंगे नए केंद्रीय गृह सचिव!