राष्ट्रपति संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में विदाई भाषण देते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि संविधान एक अरब से ज्यादा भारतीयों की उम्मीदों का प्रतीक हैं। मालूम हो कि वर्तमान महामहिम प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। जिसके तहत राष्ट्रपति भवन में विदाई समारोह का आयोजन हुआ।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का विदाई भाषण-
- 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शानदार विदाई के लिए शुक्रिया अदा किया।
- विदाई भाषण में राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि हमारा संविधान समाज के सभी वर्गों को बराबरी का अधिकार देता।
- उन्होंने कहा कि मुझे लोकतंत्र के इस मंदिर ने, इस संसद ने तैयार किया है।
- राष्ट्रपति मुखर्जी ने 22 जुलाई 1969 को पहला राज्यसभा सत्र अटेंड किया था।
- राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा कि संसद में मेरा करियर इंदिरा गाँधी से प्रभावित रहा।
- उन्होंने कहा कि संसद में पक्ष और विपक्ष में बैठते हुए मैंने समझा कि सवाल पूछना और उनसे जुड़ना कितना ज़रूरी है।
- जीएसटी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बड़ा कदम बताया।
- राष्ट्रपति ने कहा कि जीएसटी का लागू होना भी गरीबों को राहत देने की दिशा में बड़े कदम है।
- उन्होंने कहा कि जब संसद में किसी व्यवधान की वजह से कार्रवाई नहीं हो पाती तो लगता है कि देश के लोगों के साथ गलत हो रहा है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का संसद में भव्य विदाई समारोह!
यह भी पढ़ें: इनहाउस कार्यक्रम शुरू करने वाले महामहिम बने प्रणब मुखर्जी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें