6 दिसम्बर, 1956 को आज ही के दिन भारतीय संविधान के निर्माता और दलितों के हमदर्द बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने अपनी अंतिम साँसे ली थीं। जिसके तहत पूरे देश में मंगलवार को बाबा साहब का 61वां परिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि:
- भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने आज ही के दिन अपनी अंतिम साँसें ली थी।
- जिसके तहत पूरे देश में मंगलवार को बाबा साहब के 61वें परिनिर्वाण दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
- इसी मौके पर नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
देश भर में आयोजन:
- बाबा साहब अम्बेडकर के 61वें परिनिर्वाण दिवस के मौके पर देश भर में कई आयोजन किये गए।
- दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद भवन में बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी।
- इसके साथ ही देश भर में अम्बेडकर महासभा के द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बहुजन समाज पार्टी ने किया विशाल रैली का आयोजन:
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी द्वारा इस मौके पर जनसभा का आयोजन किया गया था।
- जहाँ बसपा सुप्रीमो ने अपने समर्थकों का संबोधन किया।
- इसके अलावा लखनऊ में अम्बेडकर महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक और सीएम अखिलेश ने शिरकत की।