राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के खतौली में हुए ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
राज्यपाल को भेजा शोक संदेश-
- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक को भेजे शोक संदेश भेजा।
- कोविंद ने कहा, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली के नजदीक पुरी-हरिद्वार कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के बेपटरी होने की घटना से दुखी हूं।
- आगे उन्होंने लिखा, इस हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जानें गई और अनेक घायल हुए हैं।
- राज्य सरकार और रेलवे के अधिकारियों द्वारा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाए जाने।
- घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा मुहैया कराए जाने का हवाला देते हुए राष्ट्रपति ने नाइक से मृतकों के परिवार वालों से अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए कहा।
- साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उत्कल रेल हादसे पर रेलवे ने की लीपापोती-
- घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी जहां मृतकों की संख्या 24 बता रहे हैं।
- वहीं रेलवे ने 20 लोगों के मरने की बात कही है।
- मुजफ्फरनगर रेल हादसे पर रेलवे बोर्ड ने बड़ा बयान दिया है।
- मो. जमशेद ने इस हादसे में 20 यात्रियों की मौत और 92 लोगों के घायल होने की पुष्टि की।
- कहा घटना के तुरंत बाद NDRF के साथ मिलकर काम शुरू किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें