भारत के 14वें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद गुरुवार 14 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, अपने दौरे के तहत महामहिम गुरुवार को सबसे पहले सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। अपने दौरे के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(president ram nath kovind) कानपुर जिले का भी दौरा करेंगे। राष्ट्रपति रमानाथ कोविंद कानपुर में अपने पैतृक गाँव जायेंगे।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के पहले यूपी दौरे के कार्यक्रम(president ram nath kovind):
- 20 जुलाई को देश के प्रथम नागरिक चुने जाने के बाद रामनाथ कोविंद गुरुवार को यूपी के दौरे पर आ रहे हैं।
- गौरतलब है कि, राष्ट्रपति बनने के बाद से रामनाथ कोविंद का यह पहला उत्तर प्रदेश का दौरा है।
- अपने दौरे के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का यह दौरा दो दिवसीय है।
- लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राष्ट्रपति के लिए अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- यह कार्यक्रम लखनऊ स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जायेगा।
- जिला प्रशासन के मुताबिक, कार्यक्रम में करीब 1500 से अधिक लोग शामिल होंगे।
- जिसमें राज्य सरकार के मंत्री, विधायक भी मौजूद होंगे।
राष्ट्रपति को दिया जायेगा गार्ड ऑफ़ ऑनर(president ram nath kovind):
- देश के 14वें राष्ट्रपति गुरुवार को 2.45 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर अपने विशेष विमान से पहुंचेंगे।
- जहाँ उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया जायेगा।
- इसके बाद राष्ट्रपति राजभवन में आराम करेंगे।
- शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- रात्रि 8.30 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्यमंत्री आवास पर भोज में शामिल होंगे।
15 सितम्बर के कार्यक्रम(president ram nath kovind):
- राष्ट्रपति 15 सितम्बर की सुबह राजभवन में ब्रेक फास्ट करेंगे।
- इस बीच यहां वह लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं।
- करीब एक बजे दोपहर में राष्ट्रपति हेलीकप्टर से कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
- 6 बजे एयरपोर्ट पर वापस लौटेंगे और यहीं से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
तैयारियों में जुटा प्रशासन(president ram nath kovind):
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के आगमन को लेकर प्रशासन अपनी तैयारी में जुट गया है।
- राष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में एक बैठक हुई।
- बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम(आपूर्ति) आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कहा कि, प्रस्तावित यात्रा को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को आने वाले तीन दिन लगातार कार्य करना पड़ेगा।
- उन्होंने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
- साथ ही पीडब्लूडी व एनएचएआई के अधिकारियों को मरम्मत योग्य सड़क को ठीक कराने को कहा।
- साफ-सफाई, स्ट्रील लाइन, सड़कों के गड्ढो की मरम्मत के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया।
- उन्होंने यातायात व्यवस्था सही रखने के लिए ट्रैफिक सिग्नल जैसे जेब्रा लाइन, स्टाप लाइन, रोड डिवाइडिंग लाइन को पेंट कराने और खराब ट्रैफिक सिंगनल को ठीक करने के निर्देश दिए।
- उन्होंने सभी आवश्यक स्थानों पर डाक्टरों की टीम के साथ एम्बुलेंस की तैनाती करने और शहर के बड़े अस्पतालों को एलर्ट रहने के निर्देश भी दिए।
- साथ ही यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद किए जाने के निर्देश दिए।