रामनाथ कोविंद (ramnath kovind) बतौर राष्ट्रपति आज पहला जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें शुभकामना दी. वहीँ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. कई केन्द्रीय मंत्रियों ने भी जन्मदिन की बधाई दी है.
शिरडी जायेंगे राष्ट्रपति
- शिरडी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
- वहीँ शिरडी से मुंबई के लिए फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे.
- वह साईं बाबा की समाधि के सालाना महोत्सव की शुरुआत भी करेंगे.
राष्ट्रपति (ramnath kovind) का जन्मदिन आज
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले( अभी कानपुर देहात) के तहसील डेरापुर के एक छोटे से गांव परौंख में हुआ था.
- 1 अक्टूबर 1945 को रामनाथ कोविंद का जन्म हुआ था.
- इनकी प्रारंभिक शिक्षा संदलपुर ब्लॉक के गांव खानपुर में हुई.
- वकालत की उपाधि लेने के बाद कोविंद ने दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत प्रारम्भ की.
- 1977 में तत्कालीन पीएम मोरारजी देसाई के निजी सचिव भी रहे.
- वह 1977 से 1979 तक दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र के वकील रहे.
- राष्ट्रपति कोविंद वर्ष 1986 में दलित वर्ग के कानूनी सहायता ब्यूरो के महामंत्री भी रहे.
- 1990-91 में भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में आये.
- राष्ट्रपति उम्मेदवार के रूप में बीजेपी ने इन्हें उतारा और बड़े अंतर से जीत दर्ज उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ ली.