राष्ट्रपति चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, पक्ष और विपक्ष के उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है। आज चुनाव प्रचार के मद्देनजर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद महाराष्ट्र पहुंचे।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति चुनाव प्रचार: भोपाल पहुंचे NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद!
चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र पहुंचे रामनाथ कोविंद :
- कोविंद राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर शनिवार को महाराष्ट्र में अपने संक्षिप्त प्रचार अभियान के लिए यहां पहुंचे।
- रामनाथ कोविंद राजग के सहयोगी दल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से नहीं मिलेंगे।
- एनडीए उम्मीदवार का हवाईअड्डे पर जोरदार स्वागत हुआ।
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रामदास अठावले और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
- इसके बाद उन्होंने समर्थन जुटाने के मकसद से राजग विधायकों और सांसदों से मुलाकात की।
- साथ ही उन्होंने दक्षिण मुंबई के गरवारे क्लब में आयोजित बैठक को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति चुनाव: रामनाथ कोविंद को मिला पन्नीरसेल्वम का समर्थन!
राजग को वोट देगी शिवसेना :
- कोविंद मुंबई से रवाना हो जाएंगे और उद्धव ठाकरे से मिलने की उनकी कोई योजना नहीं है।
- जिनकी पार्टी 10 सालों में पहली बार राजग के लिए वोट करेगी।
- इससे पहले 2012 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे से निजी तौर पर मुलाकात की थी।
- जिसेक बाद उन्होंने मुखर्जी को समर्थन देने का फैसला किया था।
- 2008 में शिवसेना ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) की राष्ट्रपति उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल के महाराष्ट्र की होने के कारण उन्हें समर्थन देने की घोषणा की थी।
- इस बार शुरुआत में कुछ हिचकिचाहट के बाद शिवसेना ने कोविंद को समर्थन देने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें… रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनना यूपी के लिए गौरव की बात-सीएम!