देश में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में दोनों ही पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों के साथ इस चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. बता दें कि इस दौरान उम्मीदवारों के नाम घोषित करने के साथ ही सभी राजनैतिक पार्टियों द्वारा अपना समर्थन दिया गया है. इसी क्रम में बिहार की गठबंधन की सरकार द्वारा NDA को समर्थन दिया गया है जिसके बाद उन्हें विपक्ष द्वारा घेर लिया गया है. परंतु अब नीतीश कुमार द्वारा भी पलटवार किया गया है.
राष्ट्रपति चुनाव राजनीति का मुद्दा नहीं :
- आगामी 17 जुलाई को देश में राष्ट्रपति चुनाव होना तय किया गया है.
- जिसके तहत दोनों ही पार्टियां अपने उम्मीदवार इस मैदान में उतार चुकी हैं.
- जिसके बाद अब इस दिशा में विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है.
- बता दें कि NDA के उम्मीदवार को बीते दिनों बिहार की JDU सरकार द्वारा समर्थन दिया गया था.
- उनके द्वारा इस समर्थन को दिए जाने के बाद ही उन्हें आलोचनाओं ने घेर लिया है.
- बता दें कि बीते दिनों आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया था.
- जिसके तहत उन्होंने अपने बयान में कहा था कि नीतीश कुमार NDA का समर्थन करके गलती कर रहे हैं.
- बता दें कि इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को इस दिशा में एक बार फिर विचार करने की सलाह भी दी थी.
- साथ ही कहा था कि मीरा कुमार बिहार की बेटी हैं और उन्हें समर्थन दिया जाना चाहिए.
- आपको बता दें कि इसपर अब नीतीश कुमार द्वारा भी पलटवार किया गया है.
- जिसके तहत कहा गया है कि बिहार की बेटी को हारने के लिए इस मैदान में उतारा गया है.
- यही नहीं उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि राष्ट्रपति चुनाव राजनीति का मुद्दा नहीं है.
- इसलिए इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए और ना ही किसी के निजी चुनाव पर उंगली उठनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : गुरुग्राम: जाम से छुटकारा दिलाएगी पोर्टेबल रेड लाइट!