देश में अब जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए पार्टियों द्वारा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ऐसे में आज बीजेपी द्वारा एक संसदीया बैठक की गयी है. बता दें कि इस बैठक में पार्टी द्वारा अपने उम्मीदवार का नाम तय किया गया है. जिसकी घोषणा अमित शाह द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर दी गयी है. जिसके बाद विपक्षी पार्टियों के साथ बीजेपी द्वारा 22 जून को बैठक की जानी तय की गयी है.
तेलंगाना सीएम और TRS प्रमुख ने नाम को दिया समर्थन :
- देश में आगामी 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने तय हुए हैं.
- जिसके बाद आज बीजेपी पार्टी द्वारा अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया गया है.
- आपको बता दें कि NDA की तरफ से रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए हैं.
- पार्टी के इस ऐलान के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कोविंद को अपना समर्थन दिया है.
- इसी क्रम में टीआरएस पार्टी के प्रमुख केसी राव द्वारा भी समर्थन दिया गया है.
- जिसके बाद बीजेपी द्वारा एक और घोषणा की गयी है,
- जिसके तहत आगामी 22 जून को बीजेपी अपनी सभी विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक करेगी.
- साथ ही इस दिशा में उनकी मंशा जानेगी और उनके उम्मीदवार के नाम पर भी चर्चा होगी.
- आपको बता दें कि फिलहाल कांग्रेस द्वारा अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है.
- जिसके बाद सभी की नज़र अब कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम की घोषणा पर टिकी हुई है.
- बता दें कि बीते समय में उम्मीदवार के नाम को लेकर बीजेपी द्वारा कई विपक्षी दलों के साथ बैठक की गयी थी.
- जिसके बाद अब यह देखना है कि कांग्रेस अपने उम्मीदवार का नाम घोषित करती है.
- या फिर बीजेपी द्वारा घोषित नाम का समर्थन करेंगी.
- यदि कांग्रेस बीजेपी का समर्थन करती हैं तो यह चुनाव के लिए मतदान नहीं होगा.
- साथ ही सीधे यह उम्मीदवार अपने पद के लिए शपथ लेंगे.
यह भी पढ़ें : रामनाथ कोविंद होंगे NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार!