राजधानी दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान से मुलाक़ात की है. बता दें कि यह मुलाक़ात आगामी राष्ट्रपति चुनावों को देखते हुए की गयी है. जिसके बाद उनके साथ की जाने वाली बैठक में वे इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
कई राजनैतिक पार्टियों के दिग्गजों से की मुलाक़ात :
- राजधानी दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा राम विलास पासवान से मुलाक़ात की गयी है.
- बता दें कि यह मुलाक़ात आगामी राष्ट्रपति चुनावों को देखते हुए की गयी है.
- देश को अगला राष्ट्रपति देने के लिए मतदान की तारीख 17 जुलाई रखी गयी है.
- जिसके बाद इस तारीख को एक उमीदवार पर एक मत ना बनने की सूरत में मतदान कराये जायेंगे.
- आपको बता दें कि हाल ही में बीजेपी द्वारा इस चुनाव और इसके उम्मीदवार को तय करने के लिए एक समिति बनायीं गयी.
- बता दें कि इस समिति के लिए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली को चुना गया था.
- जिसके बाद आज केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान से मुलाक़ात की है.
- गौरतलब है कि इस दौरान राजनाथ सिंह और नायडू द्वारा कई राजनैतिक दिग्गाजों के साथ बैठक की गयी है.
- जिसमे मुख्यत सोनिया गाँधी शामिल हैं, उनके साथ इस बैठक में इस चुनाव के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई है.
- आपको बता दें कि इस बैठक के बाद दोनों मंत्रियों द्वारा कम्युनिस्ट पार्टी के नेता येचुरी से भी मुलाक़ात की गयी है.
- बता दें कि राष्ट्रपति चुनावों की इस दौड़ में बीजेपी और कांग्रेस मुख्यत शामिल हैं.
- हालाँकि अभी तक दोनों पार्टियों में से किसी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किये हैं.
- जिसके बाद इन मुलाकातों में भी यह साफ़ नहीं हो पाया है कि आपस में समन्वय बैठना है या नहीं.
- जिसके बाद 17 जुलाई को होने वाले मतदान का होना संभव सा नज़र आ रहा है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली : अरुण जेटली की अध्यक्षता में हो रही 17वीं GST काउंसिल की बैठक!