बीतें सात महीनों में आठवीं बार एलपीजी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.इसके अलावा विमान इंधनों के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं.

विमान इंधन के दामों में 8.6 प्रतिशत की बढोतरी

  • सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर हुए दो रूपये महंगे.
  • एटीएफ के दाम 4,161 रुपये प्रति किलोलीटर  से बढ़कर 52,540.63 पहुँच गए हैं.
  • पिछले महीने विमान इंधन दामों में गिरावट दर्ज की गयी थी.
  • करीब 3.7 प्रतिशत दाम घटे थे.

पेट्रोल कंपनियों ने भी बढ़े हुए दाम जारी किये

  • वर्तमान रसोई गैस सिलेंडर के दाम दो रुपये बढ़ाकर 432.71 से 434.71 रुपये कर दिए गए हैं.
  • अगर आंकड़ों पर गौर किया जाये तो जुलाई से काफी भारी बढ़ोतरी की गई है.
  • सरकार ने गैस सब्सिडी को समाप्त करने के लिए हर महीने दो रूपये  महंगा करने को कहा था.
  • एक दिसम्बर को दाम 2.07 रूपये महंगे किये गए थे.
  • मिटटी के तेल पर भी जारी किये हुए हैं निर्देश.
  • 10 महीने तक प्रत्येक पखवाड़े 25 पैसे लीटर वृद्धि की है अनुमति.
  • बाजार कीमतों पर बिकने वाले सिलिंडर के दाम
  • अब 585 हो गए हैं एक रूपये बढ़ी है कीमत.
  • इसी साल एक दिसम्बर को बढ़ी थी कीमतें.
  • लगभग पचास रूपये तक बढ़े थे दाम.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें