शनिवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बीच हुई थी एक बैठक। बताया जा रहा है कि यह बैठक प्रधानमंत्री के निज निवास 7 लोककल्याण मार्ग पर हुई थी।
जवाबी कार्यवाही पर हुई चर्चा :
- आज सुबह प्रधानमंत्री के साथ हुई इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे।
- बताया जा रहा है कि यह बैठक उरी हमले पर जवाबी कार्यवाही की चर्चा के लिए हुई थी।
- इस बैठक में थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग, वायुसेना के प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरूप राहा थे।
- इसके साथ ही वहाँ नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल करमवीर भी सिंह शामिल हुए थे।
- गौरतलब है कि बीते रविवार की सुबह जम्मू कश्मीर के उरी हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे।
- जिसपर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इस निंदनीय कृत्य को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
- आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम केरल के कालीकट तट पर एक रैली को संबोधित करेंगे।
- माना जा रहा है कि इस रैली में पीएम मोदी उरी हमले पर कोई कड़ा संदेश दे सकते हैं।
- ऐसे में सेना प्रमुखों के साथ हुई उनकी यह मुकालात अहम मानी जा रही है।
- वहीं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उरी हमले को लेकर उलटे बोल बोले हैं।
- उन्होंने दावा किया है कि यह आतंकी हमला कश्मीर में हालातो पर लोगों की ‘प्रतिक्रिया’ का परिणाम हो सकता है।
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत ने बिना किसी जांच के पाकिस्तान को जल्दबाजी में दोषी ठहरा दिया है।
यह भी पढ़ें : घाटी में बेटों के बाद अब बेटियों ने दिया अलगाववादियों को करारा जवाब !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें