गुजरात के पार्थ को गंभीर बीमारी ने घेर लिया और परिवार उसके इलाज के खर्च को उठा पाने में असमर्थ है, तो ऐसे में उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आर्थिक मदद मिली है.
पीएम ने पार्थ को लिखा पत्र :
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक खत में पार्थ के नाम के बच्चे को हौसला दिया है जो गंभीर बीमारी से जूझ रहा था.
- 12 साल का पार्थ एसएसपीई यानि सब एक्युट स्किलिरोजिंग पेन इन्सेफलाईटिस नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है.
- साथ ही उसके परिवार को उसकी बीमारी का पता सिर्फ चार महीने पहले चला है.
- गुजरात के अमरेली जिले के पार्थ के पिता ने घर की सारी जमा-पूंजी और यहां तक कि पार्थ के मां के गहने भी बेच दिए हैं.
- परंतु इलाज नामुमकिन सा लगने लगा है.
- जिसके बाद हारकर पार्थ के पिता ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी, और मदद की गुहार लगाई.
- खत पाकर प्रधानमंत्री ने खुद मामले का संज्ञान लिया और पिता को मदद का भरोसा दिलाया.
- प्रधानमंत्री ने खुद स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा को इस मामले को देखने को कहा है.
- नतीजतन, आज पार्थ का इलाज दिल्ली में एम्स में हो रहा है.
- सरकार और खुद प्रधानमंत्री से मिली मदद ने उसके जीने के जज्बे को और बढ़ा दिया है.
- डॉक्टरों का कहना है कि पार्थ की बीमारी बहुत गंभीर है.
- परंतु उसका हर मुमकिन इलाज किया जा रहा है.
- प्रधानमंत्री ने सिर्फ पार्थ के मामले में ही निजी तौर पर मदद नही की है.
- बल्कि पुणे की एक लड़की के इलाज में भी सहायता की थी.
–