प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। वह आज भरूच में नर्मदा नदी पर बने देश के सबसे लंबे चार लेन ब्रिज ‘एक्सट्रा डाज्ड केबल ब्रिज’ का उद्घाटन करेंगे। इस पुल का निर्माण अहमदाबाद-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए किया गया है। दो साल में बनकर तैयार हुए इस ब्रिज से लाखों लोगों को राहत मिलेगी।
इस पुल जुड़ी खास बातें :
- भरूच में नर्मदा नदी पर बना एक्सट्रा डाज्ड केबल ब्रिज देश का सबसे लंबा केबल बेस्ट ब्रिज है।
- इस पुल का निर्माण कार्य अक्टूबर 2014 में शुरू हुआ था, जिसे बनाने में दो साल का वक्त लगा।
- इस ब्रिज पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की लाइट लगाई गई है।
- बताया जा रहा है कि इस ब्रिज पर 10. 400 से ज्यादा एलईडी लाइट्स लगाए गए हैं।
- एक्सट्रा डाज्ड केबल ब्रिज पर करीब 1.344 किलोमीटर तक लाइटिंग है।
- एक्सट्रा डाज्ड केबल ब्रिज 17. 4 मीटर चौड़ा 4 लेन रोड है, साथ ही 3 मीटर का फुटपाथ है।
एक्सट्रा डाज्ड केबल ब्रिज से जुड़ी जानकारी :
- 379 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई एक्सट्रा डाज्ड केबल ब्रिज।
- इस ब्रिज में 216 केबल लगे है, हरेक केबल की लंबाई 25 से 40 मीटर है।
- देश के सबसे लंबे केबल स्टे ब्रिज की लंबाई 1344 मीटर है और चौड़ाई 20.8 मीटर है।
- यह ब्रिज टॉवर Y शेप में बना है और इनकी संख्या 10 है, सभी की ऊंचाई 18 मीटर है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#379 करोड़ रुपये की लागत
#Ahmedabad-Mumbai National Highway
#Bharuch
#bridge Inauguration today
#Bridge Tower made in Y Shape
#Cost of 379 crores
#Extra Dazzled Cable Bridge
#four lane bridge
#gujrat
#India
#india's longest bridge
#International level lights
#LED Lights
#Narmada River
#pm modi
#अंतर्राष्ट्रीय स्तर की लाइट
#अहमदाबाद-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग
#एक्सट्रा डाज्ड केबल ब्रिज
#एलईडी लाइट्स
#गुजरात
#चार लेन ब्रिज
#देश का सबसे लंबा पुल
#नर्मदा नदी
#पुल का उद्घाटन आज
#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#ब्रिज टॉवर Y शेप में बना
#भरूच
#भारत