प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाइफा में शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके साथ इजराइली पीएम नेतन्याहू भी मौजूद रहे। पीएम नेतन्याहू ने भी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। स्मारक स्थल पर फूल अर्पित कर कुछ देर मौन धारण किये। बता दें कि यह पहला मौका है जब किसी भारतीय पीएम ने इजरायल पहुंचकर हाइफा शहीदों को श्रद्धांजलि दी हो।
यह भी पढ़ें… पीएम मोदी देंगे हाइफा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि!
भारतीय जवानों ने हाइफा में दिखाया था शौर्य का जौहर :
- हाइफा वो जगह है, जहां प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय जवानों ने अपने शौर्य का जौहर दिखाया था।
- 1918 में भारतीय जवानों ने आधुनिक हथियारों से लैस ऑटोमन तुर्कों के खिलाफ लड़ते हुए हाइफा की हिफाजत की थी।
- घुड़सवार भारतीय सैनिकों ने तलवार और भालों से ही दुश्मन सेना को शिकस्त दी थी।
- इस दौरान 44 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।
यह भी पढ़ें… भारत-इजराइल के बीच हुए सात अहम समझौते!
इजरायल में मनाया जाता है हाइफा दिवस :
- बता दें कि हाइफा में ये लड़ाई 23 सितंबर 1918 को हुई थी।
- आज भी इस दिन को इजरायल में हैफा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- साथ ही भारतीय सेना भी इस दिन अपने जवानों के शौर्य को सलाम करती है।
यह भी पढ़ें… पीएम मोदी ने दिया मोशे को भारत आने का न्यौता!