पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पहली बार टाउनहॉल में जनता से सवाल-जवाब किया। पीएम मोदी से देश के अलग राज्यों के 9 लोगों ने सुशासन, अर्थव्यवस्था, कृषि, विदेश नीति और पर्यटन जैसे मुद्दों पर सवाल भी किये जिनका पीएम ने जवाब दिया।
पीएम मोदी ने टाउन हॉल में गाय की सेवा के नाम पर ठेकेदारी करने वालों को चेताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सीधा संदेश दे दिया कि गुंडागर्दी बंद करें।
गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी।
गाय के पीछे अब छुपकर अपराध नहीं होगा।
पीएम ने कहा कि उन्हें गौरक्षा ने नाम पर गुंडागर्दी की खबरें दुःख देती हैं।
उन्होंने बोला कि कभी-कभी गोरक्षा के नाम पर कुछ लोग दुकानें खोलकर बैठ जाते हैं।
मोदी ने कहा कि इसबात पर उन्हें इतना गुस्सा आता है।
ये लोग पूरी रात एंटी सोशल एक्टिविटी करते हैं पर दिन में गौ-रक्षक का चोला पहन लेते हैं।
पीएम ने कहा कि पहले गायों को प्लास्टिक खाने से रोको, वही असली गौ-रक्षा होगी।
उन्होंने कहा कि हर साल सबसे ज्यादा गायें प्लास्टिक खाने से मरती हैं।
कचरे के ढेर में प्लास्टिक फेंकना बंद करना होगा,जिससे गायें इसे खाकर ना मरें।
पीएम के इस बयान के बाद हिन्दू महासभा ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके अनुसार, मोदी संसद में ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।