प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से आग्रह किया कि वे छोटे दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं या ऑटोरिक्शा चालकों से छोटी रकम को लेकर मोलभाव नहीं करें।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में हिंसा पर मन की बात में बोले पीएम, कहा…
‘दो-चार रुपये से कोई फर्क नहीं पड़ता’-
- मोदी ने कहा कि छोटे दुकानदारों से मोलभाव करने वाले लोग रेस्तरां में बिल का भुगतान करने में संकोच नहीं करते।
- मोदी ने कहा, ‘जब हम शोरूम में साड़ी खरीदने जाते हैं, तो हम मोलभाव नहीं करते।’
- आगे कहा, ‘लेकिन जब बात गरीबों की आती है तो हम मोलभाव करने से खुद को नहीं रोक पाते।’
- उन्होंने कहा कि लोगों को सब्जी विक्रेताओं, छोटे दुकानदारों, ऑटोरिक्शा चालकों से मोलभाव करते है
- आगे कहा, ‘यहां तक कि मेहनतकश लोगों से मोलभाव करने की आदत है।’
- उन्होंने कहा, ‘दो या पांच रुपये से कोई फर्क नहीं पड़ता।’
- लेकिन क्या किसी ने सोचा कि इस तरह की छोटी बड़ी आदतों से गरीबों को कितनी चोट पहुंचती है।
- मोदी ने कहा, ‘क्या आपने कभी सोचा है कि गरीब व्यक्ति किस पीड़ा से गुजरता है।’
- उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को ठेस पहुंचती है जब उन्हें एहसास होता है कि उनकी ईमानदारी पर सवाल खड़ा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पीएम ने की ‘मन की बात’, आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया राजीव गांधी के योगदानों को याद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें